Share

बीकानेर। बीकानेर जिला ताईक्वाण्डो संघ के द्वारा दिनाक 14 जुलाई 2019 को श्री जैन पब्लिक स्कूल, गंगाशहर, बीकानेर में जिला स्तरीय ताईक्वाण्डों प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस जिला स्तरीय ताईक्वाण्डों प्रतियोगिता में सब-जुनियर केडेट, जुनियर व सीनियर वर्ग के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इस जिला स्तरीय ताईक्वाण्डों प्रतियोगिता में बीकानेर जिले के लगभग 200 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिला स्तरीय प्रतियोगिता के गोल्ड व सिल्वर मेडलिस्ट आगामी राज्य स्तरीय ताईक्वाण्डों प्रतियोगिता में जयपुर खेलने जायेंगे। यह प्रतियोगिता आगामी अगस्त माह के प्रथम सप्ताह में आयोजित की जायेगी।

इस जिला स्तरीय ताईक्वाण्डों प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में बीकानेर ओलम्पिक संघ के चेयरमेन कमल कल्ला, बीकानेर ओलम्पिक संघ के अध्यक्ष एवं सी.ए. सुधीर शर्मा जी तथा श्रीमती रूपश्री सिपानी वाईस प्रिन्सीपल जैन पब्लिक स्कूल, श्रीमती मीना व श्रीमती नेहा सुखेचा जैन पब्लिक स्कूल, बीकानेर व्यापार मण्डल चेयरमेन विरेन्द्र किराडू, जी.डी गोयनका पब्लिक स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. अरूगम, एमएन होस्पीटल डॉ. संजय बेनीवाल, भारतीय मजदूर संघ के कार्यकारी अध्यक्ष श्री देवेन्द्र कुमार सारस्वत और सेवानिवृत वरिष्ठ स्टेनोग्राफर दिनेश जी बिस्सा मौजूद थे। जिन्होंने बीकानेर जिला ताईक्वाण्डों के मेडिलिस्टों को पुष्प माला पहनाकर सम्मानित किया।
मेडिलिस्टों के नाम निम्नानुसार है:-

अण्डर 18 केजी में रजत गोल्ड, भव्य अवेलिया गोल्ड, अण्डर 21 केजी में ध्यानेश गहलोत गोल्ड, काव्य डागा सिल्वर, अण्डर 23 केजी में हर्षित गोल्ड, अण्डर 27 केजी में जेनिक बांठिया गोल्ड, त्रिशान गुप्ता सिल्वर, सोमिल शर्मा ब्रोंच, अण्डर 35 केजी में लक्ष्य पुरोहित सिल्वर, अण्डर 38 केजी में आयुष रतनू गोल्ड, नमन मीणा सिल्वर। छात्रा वर्ग में अण्डर 18 केजी में प्राची नागर सिल्वर, अण्डर 29 केजी छवी नांदल गोल्ड, अण्डर 35 केजी में वेदिका झंवर गोल्ड, अण्डर 38 केजी में प्रियांशि सुखेजा गोल्ड, अण्डर 41 केजी रूचिका चतुर्वेदी गोल्ड, मानसी मान सिल्वर, अण्डर 26 केजी में प्रिती गोल्ड, अण्डर 29 केजी में आंशिका चतुर्वेदी गोल्ड।

केटेड वर्ग में अण्डर 33 केजी में चन्द्र गिरी गोल्ड, अण्डर 37 केजी में अन्तुल्य बिस्सा गोल्ड, अण्डर 41 केजी में अनिकेत चौधरी गोल्ड, अण्डर 45 केजी में करण पूरी गोल्ड तथा छात्रा वर्ग में अण्डर 51 केजी में सपना स्वामी ब्रोंच, अण्डर 55 केजी में नेहल सेठी ब्रोंच, अण्डर 55 केजी में जेसमीन आर्या गोल्ड, अदिती बेद सिल्वर, भारती शर्मा कांस्य। जुनियर वर्ग छात्रा में अण्डर 42 केजी में तनुश्री झंवर गोल्ड तथा छात्र वर्ग में अण्डर 45 केजी में युवराज सिंह सतावत गोल्ड, राजेश प्रजापत सिल्वर, अण्डर 63 केजी में राजवीर सिंह भाटी गोल्ड, अण्डर 78 केजी में पुरूराज सिंह गोल्ड, अण्डर 51 केजी में पवन प्रजापत गोल्ड, कार्तिक चौधरी सिल्वर, अण्डर 54 केजी सिनीयर में हिमांशु सारस्वत गोल्ड, अण्डर 58 केजी में देवेन्द्र कुमार चौहान गोल्ड, अण्डर 63 केजी में धनन्जय सारस्वत गोल्ड, अण्डर 68 केजी में मन्नत अरोडा गोल्ड, सुनील खिलेरी सिल्वर, अण्डर 74 केजी में निलेश मीणा गोल्ड, अण्डर 87 केजी में सचिन कुमार गोल्ड, अण्डर 80 केजी में हिमांशु डांगी गोल्ड, ओवर 87 केजी में भरत गांधी गोल्ड।  सचिव कार्तिक गुप्ता ने विजेताओं को बधाई दी तथा सभी सम्माननीय अतिथिगण का स्वागत किया व धन्यवाद दिया।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page