Share

बीकानेर। राजस्थान दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों की श्रंृखला में मंगलवार को संभाग स्तरीय मशाल दौड़ आयोजित हुई। जिला प्रशासन तथा क्षेत्राीय खेलकूद प्रशिक्षण केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान्् में आयोजित दौड़ को अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) यशवंत भाकर, अतिरिक्त कलक्टर (नगर) शैलेन्द्र देवड़ा तथा एएसपी सिटी पवन कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इसमें एनसीसी, स्काउट एवं गाइड के कैडेट, आरएसी के जवान, स्कूली विद्यार्थी, खिलाड़ी तथा विभिन्न विभागों के अधिकारियों-कर्मचारियों ने भागीदारी निभाई। दौड़ गांधी सर्किल से होते हुए मेजर पूर्णसिंह सर्किल, अम्बेडकर सर्किल, तुलसी सर्किल होते हुए कलक्ट्रेट पहुंची। जहां नगर विकास न्यास कार्यालय के आगे इसकी पूर्णाहूति हुई। आरएसी के बैंड ने दौड़ में सुमधुर स्वरलहरियां बिखेरीं। इस अवसर पर खेल अधिकारी हरिराम चौधरी, सहायक निदेशक पर्यटन कृष्ण कुमार, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी सुनील बोड़ा, सीओ स्काउट जसवंत राजपुरोहित आदि मौजूद रहे।

तीन दिवसीय प्रदर्शनी बुधवार से

कार्यक्रमों की श्रृृंखला में तीन दिवसीय प्रदर्शनी बुधवार से लगाई जाएगी। सूचना केन्द्र में आयोजित होने वाली प्रदर्शनी में कला, संस्कृति से संबंधित चित्रों का संकलन आमजन के अवलोकनार्थ रखा जाएगा। वहीं राज्य सरकार की उपलब्धियों को भी दर्शाया जाएगा। साफा-पगड़ी विशेषज्ञ कृष्ण चंद्र पुरोहित की विभिन्न क्षेत्रों एवं समाजों की पगड़ियां आकर्षण का केन्द्र रहेंगी। यह प्रदर्शनी 30 मार्च तक आमजन के अवलोकनार्थ खुली रहेगी।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page