हैलो बीकानेर,। मुक्ति संस्थान एवं स्वामी कृष्णानंद फाउंडेशन बीकानेर के संयुक्त तत्वाधान में कवि-आलोचक डॉ. नीरज दइया की पुस्तक मधु आचार्य ‘आशावादी’ के ‘सृजन-सरोकार’ का लोकार्पण शनिवार 13 मई को शाम साढ़े पांच बजे बजे स्थानीय ढोलामारू होटल के सभागार में होगा। मुक्ति के सचिव कवि-कहानीकार राजेन्द्र जोशी ने हैलो बीकानेर को बताया कि सूर्य प्रकाशन मंदिर द्वारा प्रकाशित पुस्तक का लोकार्पण वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. मंगत बादल (रायसिंह नगर), पूर्व महापौर भवानीशंकर शर्मा, पूर्व सरपंच रामकिशन आचार्य एवं कृति के नायक साहित्यकार मधु आचार्य करेंगे। स्वामी कृष्णानंद फाउंडेशन के हिंगलाज दान रतनू ने बताया कि विगत वर्षों से साहित्य में जिस गति और निरंतरता से मधु आचार्य कार्य कर रहे हैं ऐसे में उन के अबदान को डा. नीरज दइया की इस पुस्तक से जानने-समझने का अवसर मिलेगा। पुस्तक लोकार्पण समारोह में मधु आचार्य के सृजन-सरोकार के कृतिकार डा. नीरज दइया एवं कृति के नायक लेखक मधु आचार्य पुस्तक की रचना-प्रक्रिया एवं सृजन-यात्रा पर अपने विचार साझा करेंगे। कार्यक्रम के समन्वयक बुलाकी शर्मा ने बताया कि पुस्तक पर कवि.नाटककार हरीश बी. शर्मा पाठकीय टिप्पणी रखेंगे तथा अनेक साहित्यकार कार्यक्रम में भाग लेंगे।