Share

हैलो बीकानेर न्यूज़ hellobikaner.com संभाग के चूरू जिले से एक युवक के साथ मारपीट खबर सामने आ रही है। जानकारी के अनुसार चूरू के बिसाऊ के सेसू गांव के एक युवक के साथ कुछ लोगों मारपीट की। मारपीट से घायल युवक को राजकीय डीबी अस्पताल चूरू में इलाज के लिए लाया गया।

 

 

बिसाऊ के सेसू गांव के चोटिल युवक रामस्वरूप मेघवाल ने बताया कि मैं मेरे घर से खेत मे जा रहा था। तभी घर से बाहर निकलते ही कृष्ण, इंद्राज, करणी व पांच अन्य लोगों ने मेरे ऊपर जैली, सरिया व कुल्हाडी से वार कर दिया।

आपसी रंजिश के चलते एक युवक के साथ हुई

 

उसके बाद गांव के लोगो ने मुझे घायल अवस्था मे बिसाऊ के राजकीय अस्पताल लेकर गए। वहां पर चिकित्सको ने चूरू के डीबी अस्पताल में रैफर कर दिया। डीबी अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में ईलाज शुरू कर दिया।

 

राजस्थान में एक बार फिर बारिश का अलर्ट : इन जिलों में बारिश के आसार

About The Author

Share

You cannot copy content of this page