Share

कोलकाता।  पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि राज्य में दुर्गा पूजा के दौरान रैलियों में किसी को हथियार लेकर शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी और ऐसा करने वालों से कड़ाई से निपटा जाएगा।
सुश्री बनर्जी ने आज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के इन आरोपों को खारिज कर दिया कि राज्य सरकार तुष्टीकरण की नीति अपना रही है। उन्होंने नाबान्ना में पत्रकारों से कहा कि राज्य सरकार ने फैसला लिया है कि एक अक्टूबर को मुहर्रम के दिन दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन नहीं किया जाएगा। दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन समय को लेकर भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ लोगों को भ्रमित कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने इन आरोपों को भी खारिज किया कि राज्य सरकार मुस्लिमों को खुश करने के लिए तुष्टीकरण की नीति अपना रही है। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में इस समय 30 प्रतिशत मुस्लिम आबादी है और इसी वजह से अन्य राज्यों की तुलना में उनकी सरकार की प्रशासनिक स्थिति अलग है।
उन्होंने कहा कि राजनीतिक लड़ाई में असफल रहने वाली भाजपा अब विपक्षियों को केन्द्रीय जांच ब्यूरो
और प्रवर्तन निदेशालय के जरिए परेशान कर रही है। 

About The Author

Share

You cannot copy content of this page