hellobikaner.com

Share

हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, बीकानेर, hellobikaner.com राज्यपाल कलराज मिश्र से कला एवं संस्कृति मंत्री डॉ बी. डी. कल्ला ने सोमवार को मुलाकात की।

 

कला एवं संस्कृति मंत्री ने राज्यपाल मिश्र को होलाष्टक के दौरान बीकानेर शहरी क्षेत्र में होने रम्मतों, डोलची मार खेल और फागणिया फुटबॉल आदि बारे में बताया।

 

 

उन्होंने बिस्सों के चौक की नौटंकी शहजादी, आचार्य चौक की वीर रस प्रधान अमर सिंह राठौड़, मोहता चौक की हेड़ाऊ मेहरी एवं बारहगुवाड़ की फक्कड़ दाता रम्मत के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बीकानेर की लोक नाट्य परंपरा के बारे में बताया और रम्मत एवं ख्याल के बोल सुनाए। कला एवं संस्कृति मंत्री ने बीकानेर की हर्ष-व्यास जाति के पारंपरिक डोलची मार खेल, खानपान, परंपराओं एवं रीति-रिवाज से अवगत करवाया।

 

 

राज्यपाल  मिश्र ने यहां की समृद्ध संस्कृति की सराहना की और कहा कि परंपराओं की जीवंत बनाए रखना जरूरी है। इसके लिए युवा पीढ़ी आगे आएं। इस अवसर पर लोक कलाकार कृष्ण कुमार बिस्सा, महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के उप कुल सचिव डॉ. बिठ्ठल बिस्सा, गोपाल बिस्सा, गिरधर व्यास, भैरूरतन पुरोहित एवं आशीष कल्ला मौजूद रहे।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page