Share

हैलो बीकानेर। महाराजा गंगा सिंह यूनिवर्सिटी (MGSU) के इतिहास विभाग में फ्रेशर पार्टी का आयोजन सीनियर स्टूडेन्ट्स द्वारा फ्रेशरर्स का स्वागत धूम-धाम से पार्टी व सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ किया गया। आयोजन प्रभारी डाॅ मेघना शर्मा ने बताया कि सर्वप्रथम मुख्य अतिथि कुलपति भगीरथ सिंह द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर पार्टी का विधिवत शुभारंभ किया गया।

मुख्य अतिथि का स्वागत संकाय सदस्यों के साथ-साथ प्रमोद विश्नोई, श्रवण राम व कन्हैया लाल ने किया। तत्पश्चात् सीनियर विद्यार्थियों द्वारा राजस्थानी गीत ‘मै ना पहनू, थारी चूंदड़ी’ , हरियाला बन्ना ओ, पंजाबी गीत ‘नैना विच तेरा नाम, मोरनी भड़के’, देख मेरे झटके, तेरी आखियां का ये काजल, उर्वशी व माशाल्लाह जैसे पाश्चात्य नृत्यों की मनमोहक प्रस्तुतियां देकर नवागंतुको का स्वागत किया गया। सीनियर विद्यार्थियों ने फ्रेशर्स के लिए विभिन्न प्रकार के गेम्स रखे जिनके विजेता छात्र-छात्राओं को मंच से पुरस्कृत भी किया गया।

इसी दौरान आयोजित रैम्प वाॅक में फ्रेशर्स ने विभिन्न परिधानों में मंच पर कैटवाॅक की जिसमें एकता पारीक को निर्णायकों द्वारा मिस फ्रेशर और हरीश चैधरी को मि. फ्रेशर चुना गया। म्यूजिकल चेयर में कन्हैया लाल , मुंह से चम्मच में कंचा पकड़कर दसरे बर्तन में डालने वाली प्रतियोगिता में दामोदर, टाई बाँधने वाली प्रतियोगिता में गरिमा, लड़को द्वारा लिपस्टिक लगाओं प्रतियोगिता में रामचन्द्र भादू प्रथम रहे। बेस्ट फ्रेशर डांसर का खिताब करिश्मा कंसारा के नाम रहा। मंच संयोजन अनिल विश्नोई, सोहन कुमार और शेषकरण भादू द्वारा किया गया। अंत में पुरस्कार वितरण के साथ-साथ विभागाध्यक्ष प्रो. नारायण सिंह राव व संकाय सदस्य डाॅ. अम्बिका ढ़ाका द्वारा विद्यार्थियों को मंच से आशीर्वचन देकर संबोधित किया गया।आयोजन प्रभारी डाॅ. मेघना शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page