hellobikaner.com

Share

हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com, हनुमानगढ़। बीकानेर संभाग के हनुमानगढ़ जिले में सदर थाना क्षेत्र के गांव बहलोलनगर में एक झोलाछाप डॉक्टर के इंजेक्शन लगाने के कुछ समय बाद ही बुजुर्ग की मौत होने का मामला सामने आया है।

 


पुलिस के अनुसार मृतक बुजुर्ग रायसिंह को खांसी-जुकाम होने के कारण परिवार वाले सोमवार शाम को गांव में ही तथाकथित आरएमपी झोलाछाप डॉक्टर मुकेश (मेडिकल स्टोर संचालक) के पास दवा दिलाने के लिए ले गए थे। रायसिंह के पुत्र सुरेश मेघवाल ने आरोप लगाया है कि मुकेश ने उसके पिता की ठीक से जांच किए बिना ही कोई इंजेक्शन लगा दिया। उसने जिस दवा का इंजेक्शन लगाया, वह उसके पिता के रिएक्शन कर गई।

 


इंजेक्शन लगाने के कुछ देर बाद ही उसके पिता की तबीयत बिगड़ गई और वही मृत्यु हो गई। पुलिस के अनुसार घटना की सूचना मिलने पर मौके पर जाकर जांच-पड़ताल की गई। शव को मौके की कार्यवाही के बाद पोस्टमार्टम के लिए हनुमानगढ़ टाउन सिविल अस्पताल के मुर्दाघर में सुरक्षित रखवा दिया गया। पुत्र सुरेश मेघवाल द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर तथाकथित डॉक्टर मुकेश (मेडिकल स्टोर संचालक) के खिलाफ धारा 304 तथा अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page