Share

खंभालिया। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर रोजगार सृजन में विफल रहने, नोटबंदी के जरिये अर्थव्यवस्था को बर्बाद करने तथा थोडे से उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने वाला गुजरात मॉडल बनाने का आरोप लगाते हुए आज दावा किया इस साल राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ही जीतेगी।  गांधी ने द्वारका से शुरू हुई अपनी नवसर्जन गुजरात यात्रा के तीन दिवसीय प्रथम चरण के पहले दिन खंभालिया में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि रोज देश के 30 हजार नये युवा रोजगार ढूंढने निकलते हैं, इनमें पहले के बेरोजगार शामिल नहीं होते पर मोदी सरकार केवल 400 को रोजगार दे पा रही है। पूरे देश में किसान बेहाल है। उसे फसल की उचित कीमत नहीं मिल पा रही। 15 बडे उद्योगपतियाें का एक लाख 30 हजार करोड का रिण सरकार ने माफ कर दिया पर किसानों का कर्ज माफ नहीं किया। उत्तर प्रदेश में ऐसा हुआ तो वह भी कांग्रेस के दबाव के चलते हुआ। कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि नवंबर में मोदी जी ने नोटबंदी कर अर्थव्यवस्था को नष्ट कर दिया। उन्होंने कहा ‘मोदी जी को 500 और 1000 के नोट पसंद नहीं आये तो उन्होंने इन्हें 2000 में बदल दिया। किसान अपने बीज, आम लोग दूध नकद से खरीदते हैं। मोबाइल के डिजीटल पेमेंट से नहीं। छोटे दुकानदार, व्यापारी सभी नकदी लेनदेन ही करते हैं। उन्होंने इस सब को बर्बाद कर दिया। इनके पैर में कुल्हाडी मार दी। सारे पैसे रिजर्व बैंक मे लौट आये और चोरों ने अपना काला धन सफेद कर लिया। अर्थव्यवस्था नष्ट हो गयी पर प्रधानमंत्री अब इस पर जवाब नहीं दे रहे। जीएसटी को भी कांग्रेस ने धीरे धीरे और एक समान कर के साथ लागू करने की सलाह दी थी पर उन्होंने इसे भी नहीं सुना।’
श्री गांधी ने कहा, ‘आपने मोदी जी और भाजपा पर भरोसा किया पर अब किसानों को बिजली पानी नहीं मिलती, मजदूर दुकानदार रो रहे हैं। जो गुजरात मॉडल बना है उसमें बडे उद्योगपतियों को किसानों की बिजली, पानी और जमीन दे दी गयी है। इससे अन्य लोगों कोई फायदा नहीं हुआ। यही है उनका गुजरात मॉडल। अब चुनाव आ रहा है और कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी और मै मंच से कहना चाहता हूं कि राज्य की जनता युवाओं, किसानों, छाटे दुकानदाराें, छोटे व्यापरियों की सरकार बनने वाली है। ’
श्री गांधी ने श्री मोदी पर परोक्ष प्रहार करते हुए कहा कि देश और गुजरात किसी एक नेता की वजह से आगे नहीं बढा है बल्कि लोगों के खून पसीने से बना है। यह किसी एक नेता की नहीं बल्कि जनता की देन है। इससे पहले उन्होंने एक संवाद कार्यक्रम में सोशल मीडिया पर गुजरात के विकास पर चल रहे कटाक्ष ‘गुजरात में विकास पागल हो गया है’ पर भी चुटकी ली। 

About The Author

Share

You cannot copy content of this page