पूर्व सरपंच 5 साल के लिये अयोग्य घोषित, नहीं लड़ सकेंगे चुनाव

0







बीकानेर hellobikaner.com श्रीगंगानगर के पंचायत समिति सूरतगढ़ की ग्राम पंचायत भगवानसर के पूर्व सरपंच  गौतम टाक के विरूद्ध सीसी सड़क निर्माण कार्य की अनियमितता की शिकायत की जांच सीईओ जिला परिषद द्वारा रिपोर्ट प्रस्तुत की गई।

 

इसके पश्चात प्रकरण की विस्तृत जांच एडीएम सूरतगढ़ से करवाई गई, जिसमें सरपंच को सीसी सड़क निर्माण कार्य में वित्तीय अनियमितता एवं लापरवाही का दोषी माना है।

 

संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के पवन ने बताया कि पूर्व सरपंच गौतम टाक ने व्यक्तिगत सुनवाई में भी कोई ठोस साक्ष्य प्रस्तुत नहीं किये। इस प्रकार राजस्थान पंचायती राज अधिनियम 1994 की धारा 38 के तहत दोषी हो गये है। राजस्थान पंचायती राज अधिनियम 1994 की धारा 38 (3) के तहत निर्णय की तारीख से आगामी पांच वर्ष की समयावधि तक पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव लड़ने के लिये अयोग्य घोषित किया गया है।