पोथी ‘रोळी-मोळी’ के लिए प्रयास संस्थान करेगा पुरस्कृत………
चूरू । राजस्थानी भाषा के युवा रचनाकारों को सम्मानित करने के क्रम में चूरू के प्रयास संस्थान द्वारा इसी वर्ष से प्रारंभ किया जा रहा दुर्गेश युवा साहित्यकार पुरस्कार कालू के युवा साहित्यकार कमलकिशोर पिपलवा को दिया जाएगा। प्रयास संस्थान के अध्यक्ष दुलाराम सहारण ने बताया कि पिपलवा को उनके निबंध संग्रह ‘रोळी-मोळी’हेतु वर्ष 2016 का यह पुरस्कार दिया जाएगा।
पिपलवा को यह पुरस्कार मिलने पर क्षेत्र के युवा साहित्यकार राजूराम बिजारणियां, मदन गोपाल लढ़ा, रामजीलाल घोड़ेला, शिवराज संस्कर्ता, जगदीश नाथ भादू, देवीलाल महिया, नरेंद्र विश्नोई, संदीप देहडू, नंद किशोर सारस्वत सहित विभिन्न साहित्यकारों ने खुशी जाहिर की है।
आयोजन इसी माह चूरू मुख्यालय पर आयोजित किया जाएगा।
संस्थान सचिव कमल शर्मा ने बताया कि कमल किशोर पीपलवा को पुरस्कार के तहत इक्कावन सौ रुपये नगद, शॉल, श्रीफल और प्रतीक चिह्न प्रदान किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि यह वार्षिक पुरस्कार चूरू के दिवंगत साहित्यकार दुर्गेश उर्फ दुर्गादत्त माली की स्मृतिमें प्रारंभ किया गया है और इस कड़ी में यह पहला पुरस्कार है।