जयपुर । राष्ट्रीय पर्यटन पर्व के तीन दिवसीय ग्रांट फिनाले के तहत अंतिम दिन 25 अक्टूबर को नई दिल्ली के ऎतिहासिक राजपथ पर राजस्थान के लोक कलाकारों द्वारा मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। जिसमें चरी और घूमर नृत्य की प्रस्तुतियां प्रमुख आकर्षण का केन्द्र होगी।
केन्द्रीय गृहमंत्री श्री राजनाथ सिंह फिनाले में पहले दिन, केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री श्री नितिन गडकरी दूसरे दिन और तीसरे व अंतिम दिन केंद्रीय वित्त मंत्री श्री अरुण जेटली तथा केंद्रीय पर्यटन राज्य मंत्री श्री के जे अल्फोन्स आदि विशिष्ठ अतिथि होंगे।
राजस्थान पर्यटन सूचना केन्द्र की अतिरिक्त निदेशक श्रीमती गुंजीत कौर ने बताया कि तीन दिवसीय इस समारोह में राजस्थानी संस्कृति की बेजोड़ छटा भी दिखेगी। समारोह में राजस्थान पर्यटन की प्रदर्शनी, रुडको द्वारा राज्य की हस्तशिल्प और प्रदेश के लोक कलाकाराें द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां विशेष आकर्षण का केन्द्र रहेगी।
इस दौरान ऎतिहासिक राजपथ विभिन्न प्रदेशों की संस्कृतियों का साक्षी बनेगा। करीब 18 राज्य इसमें शिरकत करेंगे।