????????????????????????????????????
बीकानेर । जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति समीक्षा की। उन्होंने इन योजनाओं का क्रियान्वयन सर्वोच्च प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए, जिससे अधिक से अधिक पात्र लोगों को इनका लाभ मिल सके।
गुप्ता ने कहा कि भामाशाह योजना के तहत सीडिंग कार्य में गति लाई जाए। उन्होंने नामांकन की ब्लॉकवार सूची उपलब्ध करवाने के लिए निर्देशित किया। मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान ग्रामीण के तीसरे चरण का समयबद्ध क्रियान्वयन के निर्देश दिए तथा कहा कि पहले और दूसरे चरण की बची हुई यूसी-सीसी अपलोड करने को कहा। उन्होंने एमजेएसए शहरी की प्रगति जानी। भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत लंबित भुगतान शीघ्र करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बेवजह कोई भी भुगतान लंबित नहीं रहे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को इसकी नियमित मॉनिटरिंग के लिए निर्देशित किया।
जिला कलक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री राजश्री योजना के तहत बालिका जन्म पर दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि की अद्यतन सूची उपलब्ध करवाई जाए। बालिका जन्म पर कन्या उपवन के तहत पौधारोपण की धीमी गति को गंभीरता से लिया तथा इस ओर विशेष ध्यान देने को कहा। मौसमी बीमारियों एवं इनसे निपटने के लिए किए जा रहे प्रयासों को जाना। दूसरे चरण में बनने वाले 59 ग्रामीण गौरव पथ की प्रगति के बारे जाना। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि अब तक 54 गौरव पथ का निर्माण पूर्ण हो चुका है तथा 3 कार्य प्रगतिरत हैं। शहरी गौरव पथ के तहत देशनोक का कार्य 15 तथा नापासर का कार्य 30 नवंबर तक पूणर्् करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री विद्युत सुधार अभियान के तहत टीएंडडी लोसेस की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि विद्युत चोरी रोकने और अवैध विद्युत कनेक्शन काटने का अभियान नियमित रूप से चलाया जाए। आरएसएलडीसी के तहत चल रहे चार प्रशिक्षणों की स्थिति के बारे में जाना तथा अधिक से अधिक ट्रेनिंग पार्टनर्स को जोड़ने की बात कही। उन्होंने कहा कि जिन युवाओं का प्लेसमेंट हो चुका है, उनकी जानकारी भी संकलित की जाए। स्वच्छ भारत मिशन के तहत शहरी वार्डों को ओडीएफ बनाए जाने की प्रगति के बारे में जाना। नगर नगम उपायुक्त ने बताया कि अब तक शहरी क्षेत्रों में 180 में से 117 वार्ड ओडीएफ हो चुके हैं। इनमें बीकानेर नगर निगम के 60 में से 51 वार्ड सम्मिलित हैं।
बैठक के दौरान आदर्श स्कूलों में नॉम्र्स के अनुसार की जाने वाली सुविधाओं, संपर्क पोर्टल पर प्राप्त एवं निस्तारित प्रकरणों तथा संपर्क हैल्पलाइन के प्रकरणों के संबंध में चर्चा की गई। जिला कलक्टर ने बताया कि पेयजल, विद्युत, स्थानीय निकाय, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज तथा रसद विभाग के प्रकरण सर्वाधिक लंबित हैं। इन विभागों द्वारा पूर्ण गंभीरता से कार्य करते हुए प्रकरणों का निस्तारण किया जाए। बैठक के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना सहित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर (नगर) शैलेन्द्र देवड़ा, नगर निगम उपायुक्त ताज मोहम्मद, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता दीपक बंसल, विद्युत निगम के अधीक्षण अभियंता हवा सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. देवेन्द्र चौधरी, एसीपी सत्येन्द्र सिंह राठौड़ आदि मौजूद थे। फोटो: राजेश छंगाणी