kumarpal gaoutam
बीकानेर hellobikaner.com जिला कलक्टर गौतम ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि अगले सप्ताह से खाद्य सुरक्षा योजना से जुड़े सभी पात्र व्यक्तियों को उनके राशन कार्ड पर 1 किलो दाल वितरित की जाएगी। दाल का वितरण भी पूर्ण पारदर्शिता के साथ हो यह भी सुनिश्चित किया जाए।
उन्होंने कहा कि सभी उपखंड अधिकारी यह भी सुनिश्चित करें कि उनके क्षेत्र में मिड-डे-मील का जो गेहूं पड़ा है, उसे जरूरत के मुताबिक आंगनबाड़ी केंद्रों पर वितरित किया जाए। ताकि मिड-डे-मील के गेहूं का उपयोग हो सके और आंगनबाड़ी केंद्र में आने वाले लोगों को सुगमता से भोजन मिल सके।
बीकानेर स्थापना दिवस पर विशेष (कुमार पाल गौैतम, जिला कलक्टर, बीकानेर)
मंडियों में काम हो व्यवस्थित
जिला कलक्टर ने सभी उपखंड अधिकारियों से कहा कि 1 मई से सरकारी खरीद शुरू हो रही है। ऐसे में सभी उपखंड मुख्यालयों तथा उपखंड क्षेत्र में मंडिया हैं वहां पर खरीद का काम व्यवस्थित रूप से हो, इसके लिए अभी से ही संपूर्ण व्यवसाय कर ली जाए। बारदाना और भंडारण के लिए सभी व्यवस्थाओं का पहले से ही बेहतर प्रबंधन कर लिया जाए साथ ही यह भी सुनिश्चित करने की बाहर से आने वाले ट्रक के वाहन चालक और उसका साथी जैसे ही पहुंचे तो उसे सैनिटाइजर से धुलवाने का हरसंभव प्रयास किया जाए ताकि वाहन चालक व उसका साथी मंडी के दूसरे लोगों के साथ मेल मिलाप ना करें ऐसा सुरक्षा और इतिहास के लिए किया जाए।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) एएच गौरी, जिला रसद अधिकारी यशवंत भाकर, उपखंड अधिकारी रिया केजरीवाल, भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षु अधिकारी अभिषेक सुराना सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे तथा सभी उपखंड मुख्यालय पर सभी उपखंड अधिकारी विकास अधिकारी व तहसीलदार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े हुए थे।