बीकानेर। जब से अनलॉक शुरू हुआ है तब से बीकानेर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में जबरदस्त इजाफा हो रहा है। पिछले कुछ दिनों से बीकानेर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का ग्राफ तेजी से बढ़ा है। ऐसे ही बढ़ता रहा कोरोना का ग्राफ तो हालात बेकाबू हो सकते है और फिर से लोगों को घरों में लॉक डाउन होना पड़ सकता है!
आंकड़ों की बात करें तो कल मतलब ४ जुलाई तक बीकानेर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा ४४७ था और १८ लोगों की मौत हो चुकी थी। आज आए ४४ नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों के साथ यह आकंड़ा ४९२ पहुंच चुका है और आज कोटगेट क्षेत्र निवासी की मृत्यु से मौत का आंकड़ा १९ पहुंच गया है। बीकानेर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा ५०० के बेहद करीब पहुंच रहा है।
बीकानेर में फिर से पूर्ण लॉकडाउन होना चाहिए या नहीं, दे अपनी राय ? #Bikaner #bikaneragainlockdown #covid19 #coronainbikaner
— Hello Bikaner (@hellobikaner) July 5, 2020
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीकानेर में पिछले २४ घंटों में कुल ३३ पॉजिटिव मरीज नेगेटिव हुए उसमें से ३० मरीजों को छुट्टी भी मिली गई। जबकि बाकी के तीन मरीजों को अभी छुट्टी नहीं मिली है। बीकानेर में अब तक कुल २०९ कोरोना मरीज ठीक हो चुके है वहीं २९९ एक्टिव केस चल रहे हैं।