Share

बीकानेर hellobikaner.com पुष्टिकर खेलकूद आयोजन समिति द्वारा स्थानीय पुष्करणा स्टेडियम में चल रही पुष्करणा चैलेंज कप २०२० क्रिकेट प्रतियोगिता का आज अंतिम दिन है। इस प्रतियोगिता का आज फाइनल मुकाबला दुधिया रोशनी में स्थानीय पुष्करण स्टेडियम में बी.जी.सी लिटिल चैम्प व पुष्करणा एकेडमी में मध्य खेला जाएगा।

आयोजक संरक्षक महेन्द्र व्यास ने बताया कि नाइट मुकाबले के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। आज के मैच में सर्वाधिक भीड़ उपस्थित होने की आशंका है इसलिए सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा गया है। आयोजन कमेटी के सदस्य बलदेव देराश्री, पुखराज भादाणी, जयनारायण, राकेश देराश्री, विराट सागर व पार्षद दुर्गादास छंगाणी के अनुसार मुख्य अतिथि के रूप में जुगाकिशोर ओझा (पुजारी बाबा), कन्हैयालाल कल्ला , गोकुल जोशी, सत्यप्रकाश आचार्य, राजेश चुरा व महेश व्यास होंगे।

इस पूरी प्रतियोगिता में सुरेन्द्र साउण्ड़ सिस्टम पर जबदस्त माहौल बनाए रखा। सुरेन्द्र छंगाणी ने बताया कि प्रतियोगिता केअंतिम और फाइनल मुकाबले के लिए अतिरिक्त साउण्ड़ लगाया जा रहा है जिससे अच्छा माहौल बन सकें। पूरी प्रतियोगिता में अंपायर की भुमिका में सकील अहमद व विरेन्द्र चावला रहे। प्रतियोगिता में ऑनलाइन स्कोरर की भुमिका फेजल रहे। बी.जी.सी लिटिल चैम्प टीम की भुमिका में कप्तान सुखदेव ओझा व पुष्करणा एकेडमी के कप्तान की भुमिका में सुनिल आचार्य रहेंगे। दर्शकों के अनुसार यह मुकाबला इस प्रतियोगिता का हाई वोल्टेज मुकाबला होने वाला है क्योंकि दोनों ही टीमें पूर्व में इस प्रतियोगिता की विजेता रह चुकी है।

फाइनल मुकाबला जीतने वाली टीम को २१ हजार रुपए नगद व उपविजेता टीम को ११ हजार रुपए की नगद राशि व ट्रॉफी से पुरस्कृत किया जाएगा। टुर्नामेंट में बेस्ट बेस्टमेन, बेस्ट बॉलर व बेस्ट खिलाड़ी को मैन ऑफ द सीरिज का पुरस्कार भी दिया जाएगा। आयोजकों के अनुसार कार्यक्रम की शुरूआत ६ बजे से कि जाएगी। फाइनल मुकाबला ७ बजे से शुरू किया जाएगा।

यह रहेंगी सम्भावित टीमें :
बीजीसी लिटिल चैम्प- सुखदेव ओझा (कप्तान), अभिषेक ओझा, अमित आचार्य, अनुराग उपाध्याय, भुरा, सुभम जोशी, दामोदर पुरोहित, धीरज रंगा, गौरव देराश्री, ललित ओझा, श्रीकांत बिस्सा, विनीत व्यास।

पुष्करणा एकेडमी – सुनिल आचार्य (कप्तान), अभिषेक आचार्य, अविनाश पुरोहित, ज्ञानप्रकाश पुरोहित, प्रदीप पुरोहित, शरद जोशी, विमल पुरोहित, योगेश किराडू, राहुल, किसन भादाणी, सुभम पुरोहित, राहुल देव।

नोट :- मैच का सीधा प्रसारण आप हैलो बीकानेर के फेसबुक पेज पर भी देख सकेंगे।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page