पाकिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल से पहले रविचंद्रन अश्विन चोटिल हो गए है. प्रैक्टिस के दौरान भारत के इस स्टार ऑफ स्पिनर को घुटने में चोट लगी है. भारतीय टीम के फील्डिंग कोच आर. श्रीधर अश्विन को कैचिंग प्रैक्टिस करा रहे थे, तभी एक कैच लपकते समय अश्विन गिर गए. जिससे उनके दाएं घुटने में चोट लगी. वह काफी दर्द में नजर आ रहे थे.
यह भी पढ़े : पाकिस्तान टीम का फाइनल पहुचना मैच फिक्सिंग का हिस्सा : आमिर सोहेल
चोट लगने के कारण अश्विन को अपना फील्डिंग प्रैक्टिस सेशन भी छोटा करना पड़ा. आधा घंटा आराम करने के बाद अश्विन ने नी-कैप बांधकर नेट्स में गेंदबाजी का अभ्यास किया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अबतक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि अश्विन रविवार को पाकिस्तान के विरुद्ध ‘सुपरफाइनल’ खेल पाएंगे या नहीं. हालांकि उम्मीद जताई जा रही है कि अश्विन मैच के फाइनल इलेवन में जरूर होंगे.
यह भी पढ़े : भारत-पाकिस्तान मैच पर ऋषि कपूर के ट्वीट्स से छिड़ा ट्वीट वार, पाकिस्तान पर कसा व्यंग