हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क,भरतपुर, hellobikaner.com राजस्थान के भरतपुर जिले में चल रही 10 वीं बोर्ड परीक्षाओ में अपने छोटे भाई के स्थान पर लगातार चार परीक्षाओं में प्रविष्ट हो चुके बड़े भाई को मंगलवार को परीक्षा देते समय फर्जी अभ्यर्थी के रुप मे बोर्ड के उड़नदस्ते में दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया।
थानाधिकारी रामनरेश मीना ने बताया कि कस्वा गोपालगढ के बोर्ड परीक्षा केन्द्र आरबीएम स्कूल पर आयोजित 10वीं बोर्ड परीक्षा के विषय गणित में छात्र मुनफैद पुत्र मोरमल के रोल नम्बर 1283693 पर फर्जी अभ्यर्थी के रूप में परीक्षा देते उसके बड़े भाई मुनासिब पुत्र मोरमल को गिरफ्तार किया गया है।
10 वीं बोर्ड परीक्षा में अपने छोटे भाई के स्थान पर लगातार चार परीक्षाओं में प्रविष्ट हो चुके इस बड़े भाई के संबंध में बताया गया कि परीक्षा कक्ष में परीक्षा के दौरान सामान्य जांच में नकली अभ्यर्थी की फोटो व सिगनेचर असली अभ्यर्थी से मिलान हो रहे थे क्योंकि उपस्थित पत्रक पर फोटो फर्जी अभ्यर्थी मुनासिब का ही था लेकिन वह हस्ताक्षर मुनफेद के कर रहा था।
गणित के प्रश्न पत्र में इसकी सघनता से जांच की गई। अभ्यर्थी के आधार जनाधार, राशनकार्ड व विद्यालय रिकार्ड से आईडी का मिलान किया गया तो पाया कि अभ्यर्थी फर्जी तरीके से अपने भाई के स्थान पर परीक्षा दे रहा है। बाह्य व आन्तरिक उडनदस्ता द्वारा अभ्यर्थी की सघनता से जांच की गई तो अभ्यर्थी पूर्णरूपेण फर्जी पाया गया।
इस सम्बन्ध में केन्द्रीय अधीक्षक बोर्ड परीक्षा आरबीएम स्कूल द्वारा थाना गोपालगढ पर मुकदमा दर्ज कराया गया है। कार्यवाही के बाद पुलिस ने मुनासिफ पुत्र मोरमल मेव उम्र 19 साल निवासी कठौल थाना पहाडी को गिरफ्तार कर लिया।