Share

अस्ताना कजाकिस्तान।  यहां चल रहे अंतरराष्ट्रीय मेले में लगे भारतीय मंडप में दुनिया भर से आये लोग योग कर रहे हैं और लोकनृत्य तथा बॉलीवुड की धुनों पर थिरक रहे हैं।
कजाकिस्तान की राजधानी अस्ताना में भविष्य की ऊर्जा थीम पर 10 जून से 10 सितंबर तक चलने वाले अस्ताना एक्सपो -2017 में 130 देश तथा 20 से अधिक अंतरराष्ट्रीय संगठन हिस्सा ले रहे हैं।
भारतीय मंडप में शाम को योग के अलावा लोकनृत्य एवं संगीत,बांसुरी वादन तथा शास्त्रीय नृत्य जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है जिसमें लोगों की भारी भीड़ जमा होती है। योग एवं भारतीय
अध्यात्म को लेकर लोगों में खासी उत्सुकता है और वे योग के आसन सीखने की कोशिश कर रहे हैं। भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद की ओर से आयोजित गुजराती एवं राजस्थानी लोकनृत्यों के कलाकारों के साथ-साथ बॉलीवुड की धुनों पर दर्शक जमकर नृत्य कर रहे हैं।
मंडप के आयोजक भारतीय व्यापार सहयोग संगठन के अधिकारी एवं मंडप के निदेशक बी एन गुप्ता ने यूनीवार्ता को बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रम में दर्शकों की भारी भीड़ को देखते हुए मेला आयोजकों को मंडप के बाहर
भी अतिरिक्त स्थान देना पडा है। श्री गुप्ता ने बताया कि यहां स्थित भारतीय दूतावास के कुछ अधिकारियों की पत्नियों ने कजाकी एवं रूसी युवतियों को भरतनाट्यम सिखाया है। ये युवतियां जब भारतीय परिधान में नृत्य करती हैं तो लोगों का उत्साह दोगुना बढ़ जाता है।
भारतीय उत्पादों में चाय की पत्ती खासकर असम टी की खूब बिक्री हो रही है। अलमाटी से आयी सरीन राखिया ने बताया कि उन्होंने असम टी की काफी तारीफ सुन रखी थी और आज इसे खरीदकर उन्हें खुशी हो रही है। थालिगा अतराओ को हस्तशिल्प के सामान पसंद आ रहे थे लेकिन उन्हें शिकायत थी कि इनकी कीमत बहुत अधिक है।
बलिका वधू धारावाहिक और बॉलीवुड की फिल्मों का क्रेज होने के कारण यहां के लोग बिंदी वाली महिला को देखते ही समझ जाते हैं कि ये भारत से हैं और इंडियन इंडियन कहकर उनके साथ शौक से फोटो खिंचवाते है। 

About The Author

Share

You cannot copy content of this page