????????????????????????????????????

Share
शिक्षा मंत्री ने बालिका के उज्ज्वल भविष्य के लिए दी शुभकामनाएं
जयपुर । माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर द्वारा आयोजित कक्षा 10 वीं की परीक्षा में 94.83 प्रतिशत लाकर राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली भीलवाड़ा की कुमारी आफरीन छीपा का चयन राज्य सरकार ने विदेश में अध्ययन योजना के अन्तर्गत किया है।
शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी ने कुमारी आफरीन को बधाई देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। उन्होंने बताया कि बालिका शिक्षा को प्रोत्साहन के तहत इस प्रतिभावान छात्रा को राज्य सरकार द्वारा बालिका फाउण्डेशन से इक्कीस लाख छयासठ हजार नौ सौ अठहार रूपये राशि का सहयोग प्रदान किया गया है।
देवनानानी ने बताया कि सत्र 2017-18 में कुमारी आफरीन का प्रवेश कम्प्यूटर विज्ञान में बी.टेक करने हेतु केलिफोर्निया स्टेट यूनिवर्सिटी, फ्रोन्सो में हुआ है। उन्होंने बताया कि माध्यमिक शिक्षा विभाग के अन्तर्गत राजकीय विधालयो में अध्ययनरत कक्षा 10 की माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की मेरिट लिस्ट में आने वाली प्रथम 3 बालिकाओं को विदेश में स्नातक स्तर की शिक्षा प्राप्त करने का अवसर प्रदान किया जाता है। इस योजना में बालिकाओं की शिक्षा पर होने वाला सम्पूर्ण व्यय (25 लाख रूपये प्रति वर्ष की सीमा में ) बालिका शिक्षा फाउण्डेशन द्वारा वहन किया जाता है।
उल्लेखनीय है कि कुमारी आफरीन का सत्र 2015-16 में मुख्यमंत्री हमारी बेटियॉ योजना के अन्तर्गत भी चयन किया गया। इसके अन्तर्गत बालिका को सत्र. 2015-16 एवं 2016-17 में 2.30 लाख रूपये की आर्थिक सहायता भी दी गयी है।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page