Share

हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com,               बीकानेर। माली सैनी समाज द्वारा समाज की उत्कृष्ट प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए “माली सैनी समाज गौरव अवार्ड 2025” का आयोजन 26 जनवरी 2025, रविवार को किया जाएगा। यह कार्यक्रम माली समाज भवन, गोपेश्वर बस्ती, बीकानेर में दोपहर 12:15 बजे से शुरू होगा। इस अवार्ड के लिए समाज के होनहार विद्यार्थियों, प्रतियोगी परीक्षाओं में चयनित उम्मीदवारों, और विभिन्न क्षेत्रों में योगदान देने वाली प्रतिभाओं से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

 

 

 

कार्यक्रम आयोजनकर्ता जीतू बीकानेरी ने बताया कि अवार्ड के लिए सत्र 2022-23 और 2023-24 में 80% या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले कक्षा 10वीं और 12वीं के विद्यार्थी तथा महाविद्यालय के अंतिम वर्ष के छात्र आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा, IIT, NEET, UPSC, SSC जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं में चयनित विद्यार्थी और 2023-2024 में सरकारी सेवा में चयनित समाज के डॉक्टर, प्रोफेसर, खिलाड़ी, कलाकार, गौसेवक, पार्षद, राजनेता, सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर जैसी विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले प्रतिभागी भी इस पुरस्कार के लिए आवेदन कर सकते हैं।अवार्ड के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 जनवरी 2025 है। आवेदन फॉर्म माली समाज भवन के पास स्थित हमारा बीकानेर ऑफिस, विवेकनाथ जी की बगेची के पास, SBI ATM के सामने, नत्थूसर बास, बीकानेर से प्राप्त और जमा कराए जा सकते हैं।

 

 

यह कार्यक्रम समाज के प्रतिभाशाली व्यक्तियों को प्रोत्साहित करने और उनकी उपलब्धियों को सम्मानित करने का एक विशेष अवसर होगा। माली सैनी समाज गौरव अवार्ड 2025, समाज की उभरती प्रतिभाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page