Share

बीकानेर। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बीकानेर की प्रवेशोत्सव वृक्षारोपण एवं विशेष बाल सभा का आयोजन स्थानीय ‘व्यास पार्क’ में किया गया। इस कार्यक्रम में सेवानिवृत्त संयुक्त निदेशक विजय शंकर आचार्य एवं युवा समाजसेवी डॉ. अमित पुरोहित मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता शाला प्रधानाचार्य श्रीमती किरण पंचारिया एवं वरिष्ठ व्याख्याता अनिल शर्मा ने की।  कार्यक्रम में उपस्थित विजय शंकर आचार्य ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि बाल सभा बच्चों के व्यक्तित्व के विकास के लिए बहुत आवश्यक है ।बाल सभा के द्वारा ही आप बहिर्मुखी होकर निश्चित रूप से अपनी भावनाओं को अभिव्यक्त करने की क्षमता के साथ साथ जीवन के विभिन्न पहलुओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकते हैं ।

मुख्य वक्ता डॉ अमित ने किताब का अर्थ समझाते हुए बताया कि “किस्मत पूंजी और ताकत तथा बराबरी का सम्मान पाने का सर्वश्रेष्ठ माध्यम किताब है।”कार्यक्रम में प्रतिभा सम्मान समारोह के अंतर्गत इस वर्ष बोर्ड की परीक्षा में शाला में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले कक्षा 10 के निलेश नारायण पुरोहित सहित  कक्षा 12  विज्ञान वाणिज्य में कला संकाय के प्रतिभावान छात्रों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर शाला की बाल सभा प्रभारी संगीता बिश्नोई आशा कवर शबाना परवीन सुरजा सुथार सरोज सांखला संजय पुरोहित आदि उपस्थित थे।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page