Share

बीकानेर (हैलो बीकानेर न्यूज़)। बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया एवं बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के अध्यक्ष जुगल राठी एवं करणी इंडस्ट्रीज एसोसियेशन के अध्यक्ष महेश कोठारी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, केबिनेट मंत्री डॉ. बुलाकीदास कल्ला एवं राज्यमंत्री भंवरसिंह भाटी को बधाई देते हुए 11 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौपा।

जिनमें बीकानेर को गेस पाइप लाइन से जोड़ा जाए। केंद्र सरकार द्वारा राजस्थान में प्रस्तावित एम्स (AIMS) हॉस्पिटल बीकानेर में खुलवाई जाए। बीकानेर के चारों और रिंग रोड बनाने के प्रयास किये जाए।आतिशबाजी मार्केट एवं लकड़ मंडी के लिए भूमि उपलब्ध करवाई जाए। बीकानेर में रेल्वे द्वारा ड्राईपोर्ट बनवाने की और प्रयास किये जाए।  सिटी के नजदीकी क्षेत्र के समीप फायर सब.स्टेशन खुलवाया जाए। शहर के बढ़ते यातायात के दबाव को देखते हुए मुख्य बाजारों के समीप अंडर पार्किंग बनवाने के प्रयास किये जाए। रानीबाजार ओधोगिक क्षेत्र हेतु अतिरिक्त पानी की टंकी का निर्माण करवाकर पर्याप्त जलापूर्ति की व्यवस्था व करणी ओधोगिक क्षेत्र में पेयजल (पीने का पानीद्) आपूर्ति शोभासर जल संयंत्र से करने की और भरसक प्रयास किये जाए।

जीएसटी के प्रावधानों के सरलीकरण हेतु प्रयास किये जाए । बीकानेर में पूर्व में बंद हो चुकी फ़ूड टेस्टिंग लैब को पुनरू चालू करवाया जाए। कृषि आधारित उधोग के विकास हेतु अन्य प्रान्तों से आयातित कच्चे माल पर लागू मंडी शुल्क में छूट प्रदान करने एवं 58(4) को भूतलक्षी प्रभाव से पुनरू लागू किया जाए।

https://hellobikaner.in/cabinet-minister-of-rajasthan-government-dr-b-d-kalla-will-come-tomorrow-bikaner-will-be-a-grand-reception/

https://hellobikaner.in/minister-of-state-bhanwar-singh-bhati-will-arrive-in-bikaner-on-december-31/

About The Author

Share

You cannot copy content of this page