चूरू.गांवों में जन आक्रोश यात्रा में ग्रामीणों को संबोधित करते रतनगढ विधायक अभिनेष महर्षि

Share

हैलो बीकानेर न्यूज नेटवर्क, चूरू, जगदीश सोनी, प्रदेश की कांग्रेस सरकार के जंगलराज,भ्रष्टाचार एवम कुशासन के विरुद्ध भाजपा की जन आक्रोश यात्रा का रथ मंगलवार को आठवें दिन रतनगढ़ विधानसभा क्षेत्र के गांव छाजुसर, आबड़सर, जेगनियां सूरज, जेगनियां बीकान, ढढेरु भामुवान, ढढेरु गोदारान, ढाणी कुम्हारान, आलसर बास, घस्सू की ढाणी, आलसर, प्रेमनगर, परसनेऊ, जोरावरपुरा एवम लाछ्डसर में पहुंचा।

 

 

इस अवसर पर गांवों में सभाओं को सम्बोधित करते हुए क्षेत्रीय विधायक अभिनेश महर्षि ने कहा कि प्रदेश का मुख्यमंत्री अपने ही दल के नेता को नाकारा, नालायक और निक्कमा कहता है जो सरकार 52 दिन होटल में इसलिए कैद रहती है कि जैसे तैसे सरकार बच जायेंद्य एक तरफ जहाँ प्रदेशवासी कोरोना महामारी से जूझ रहे थे।  वहीं दूसरी तरफ सूबे का मुखिया अपनी कुर्सी बचाने के लिए जंग लड़ रहा था।

 

 

महर्षि ने कहा अभी हाल ही में कुर्सी बचाने की जंग में सरकार के 92 विधायकों ने इस्तीफा देकर अपने आलाकमान तक को आंखे दिखाने का काम किया है। इस सरकार में सभी नेता अपनी-अपनी कुर्सी बचाने में लगे हुए है उनके पास जनता की सुध लेने का समय ही नही है द्य विगत चार वर्षों से सरकार की अंतर्कलह खुलकर जनता के सामने आ गई है और ऐसी जनविरोधी सरकार ज्यादा दिन चलने वाली नही है द्य आने वाले विधानसभा चुनाव में इस जनविरोधी सरकार को उखाड़ फैकने के लिए आमजन तैयार है।

 

 

 

यात्रा की सभाओं में ग्रामीणों ने विधायक महर्षि को अपने गांव की समस्याओं से अवगत करवाया। जिस पर विधायक ने मौके पर ही सम्बंधित अधिकारीयों से वार्ता करते हुए समस्या का समाधान करवाकर ग्रामीणों को राहत प्रदान की द्य आक्रोश यात्रा में जन सभाओं को यात्रा संयोजक अर्जुन सिंह फ्रांसा,हनीफ खत्री,स्वरूप सिंह सेहला ने भी सम्बोधित किया द्य इस दौरान यात्रा में सवाई सिंह आलसर,नरपत सिंह ढढेरु,गजेन्द्र सिंह आबड़सर, धन्ने सिंह भरपालसर, रामकरण प्रजापत, हंसराज ढेंनवाल, देवीलाल मेघवाल सरपंच जेगनियां बिदावतान, हनुमान सिंह आलसर, धनराज छाजुसर, सीताराम गुर्जर, सुशील इन्दौरिया, रामकिशन गौरिसरिया, राकेश गौड़ लूंछ सहित सैकड़ों भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page