Share

बीकानेर। विधानसभा में शुक्रवार को क्षेत्रीय विधायक सुमित गोदारा ने नियम 295 के तहत बोलते हुए लूणकरणसर के वार्ड संख्या 2 व 3 की आबादी भूमि का नियमिकरन करने व नियम 97 के तहत क्षेत्र की प्रमुख सड़कों की बदहाली पर बोलते हुए कार्रवाई की मांग रखी।

विधायक गोदारा ने कहा सदन का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि लूणकरणसर में वार्ड संख्या 2 व 3 में जो आवासीय भूमि है उसका नियमिकरन नहीं होने से हजारों परिवारों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । इन वार्डों में मंदिर ,मस्जिद  व विद्यालय बने हुए हैं । वार्ड के लोगों ने सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत मकानों का निर्माण करवा रखा है। इन वार्डो में निवास करने वाले लोगों को आवासीय पट्टे जारी नहीं होने से प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है।

गोदारा ने कहा कि प्रदेश की पूर्ववर्ती भाजपा सरकार ने इस दिशा में कार्य करते हुए एक कमेटी बनाई थी। कमेटी ने रिपोर्ट तैयार कर करीब 44 बीघा भूमि जो आबादी में लिया जाना उचित मानते हुए प्रस्ताव जिला कलेक्टर को भेजे थे । कलेक्टर कार्यालय से उक्त फाइल राज्य सरकार को भेज दी गई जो फिलहाल लंबित है। गोदारा ने दोनों वार्डों में पट्टे जारी करवाने की मांग पुरजोर तरीके से उठाई।

बीकानेर : पुरोहित फिर बने बीकानेर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष

साथ ही नियम 97 के तहत याचिका लगाते हुए क्षेत्र की सड़कों की तरफ ध्यान दिलाया। विधायक ने मेहराणा प्याऊ से जैसा तक 5 किलोमीटर, रानीसर से शेरेरा तक 7 किलोमीटर, राजमार्ग से शेरपुरा तक 5 किलोमीटर, अर्जुनसर से मिठडीया 5 किलोमीटर व मालासर से करनीसर बीकान 10 किलोमीटर जर्जर बन चुकी  सड़कों की मरम्मत करवाने की मांग सदन में रखी |

About The Author

Share

You cannot copy content of this page