BSNL

Share

बीकानेर hellobikaner.in बीएसएनएल ने उपभोक्ताओ से BSNL के नाम से आ रहे फर्जी मैसेज से सावधान रहने की अपील की है।

 

बीएसएनएल बीकानेर व्यवसाय क्षेत्र के उपमहाप्रबन्धक बृजेस कटारिया ने बताया कि कुछ नम्बरो से BSNL के उपभोक्ताओ को केवाईसी अपडेट करवाने के लिए फर्जी मैसेज आ रहे है तथा केवाईसी नही करवाने पर सिम ब्लाॅक होने के मैसेज प्राप्त हो रहे है जोकि बीएसएनएल के द्वारा जारी नही किए गये है।

 

कटारियो ने उपभोक्ताओ को सावचेत किया कि वो किसी भी प्रकार के फर्जी मैसेज मे दिए गये मोबाईल नम्बर पर काॅल नही करे तथा न मेसेज मे दिए लिंक पर जाकर कोई एप इंस्ट्राॅल करे अन्यथा उनके साथ साईबर ठगो द्वारा धोखाधडी की जा सकती है ऐसे किसी भी मैसेज मे लिखे नम्बर को बिना जांच किये, अपने बारे मे या दस्तावेज सम्बन्धी जानकारी साझा न करे।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page