Share

बीकानेर (जयनारायण बिस्सा)। बीकानेर के नोखा तहसील के नवली गेट पट्टी पेड़ा रोड निवासी दीनदयाल गहलोत सहित अनेक वार्ड वासियों ने केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री, मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, ऊर्जा मंत्री, जिला कलेक्टर और उपखंड अधिकारी को एक ज्ञापन भेजकर उनके मौहल्ले में लगाये जा रहे मोबाईल टावरों को हटाने की मांग करते हुए बताया की उनके वार्ड में भारी विरोध को दरकिनार करते हुए मोबाईल टावर लगाये जा रहे है जब की लोगों लगातार विरोध करते आये है। दीनदयाल गहलोत ने बताया की वर्तमान में एक टावर शुरू है जबकि दूसरे को जल्दी ही शुरू किये जाने की सूचना मोहल्लेवालों को मिली है। वार्ड की एक 60 साल की महिला रिद्धि देवी बागड़ी ने रोते हुए बताया की वह पूर्व में स्वस्थ थी लेकिन जब से उनके घर के पास मोबाईल टावर लगा उसे कैंसर जैसी गम्भीर और खतरनाक बीमारी ने जकड़ लिया ईलाज पर करीब 5 लाख का खर्चा आ गया और आज भी हर माह उसे जोधपुर जाना पड़ रहा है। महिला ने बताया की उन्होंने स्थानीय अधिकारियों और जन प्रतिनिधियों को शिकायत की लेकिन कोई कार्यवाही नहंीं हुई। ज्ञापन में बताया गया की टावर लगने के बाद उनके घरो में रहने वाले पशुओं ने गर्भधारण तक करना बंद कर दिया वही घर के अन्य सदस्यों को भी बीमारियां लग रही है। मौहल्ले के श्याम सुंदर ने बताया की टावर लगने की सूचना मिलने पर नगरपालिका में शिकायत की गयी लेकिन पालिका कार्मिकों ने आमजन के जीवन के साथ खिलवाड़ करते हुए वहाँ टावर लगाने की स्वीकृति तक जारी की जिससे आज उनका जीना दूभर हो गया है। ज्ञापन में बताया गया की ऊँचे मकानों की छतों पर लगाये गए टावरों के कारण घर के लोगो में बरसात आंधी तूफान के समय टावर गिरने का खतरा बना हुआ है। वार्ड में जहाँ टावर लगाये गए है वहाँ निजी अस्पताल प्राइवेट बस स्टैंड होने के कारण रोज़ाना हज़ारों लोगों का आवागमन बना रहता है टावर से निकलने वाली घातक विकिरणों के कारण आमजन के जीवन को लगातार खतरा बना हुआ है। ज्ञापन में मौहल्ले में लगाये गए टावरों को हटाने और वर्तमान में बन रहे टावर का निर्माण रोकने की मांग की गयी है। ज्ञापन में दोषी कार्मिकों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की गयी है।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page