bikaner nagar nigam

bikaner nagar nigam

Share

बीकानेर hellobikaner.com वल्लभ गार्डन, सुदर्शना नगर सहित पांच क्षेत्रों में पट्टे जारी करने की कार्यवाही अब नगर निगम द्वारा की जाएगी। जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं।

 

इसके अनुसार प्रशासन शहरों के संग अभियान 2021 में 69क के नियम के अंतर्गत पट्टे जारी करने के संबंध में क्षेत्राधिकार संबंधी कठिनाई को दूर करने के लिए नगर निगम बीकानेर द्वारा नगर के कुछ क्षेत्रों का क्षेत्राधिकार नगर विकास न्यास से नगर निगम को हस्तांतरित करने का प्रस्ताव दिया था। प्रस्ताव पर नगर विकास न्यास की बोर्ड बैठक में पांच क्षेत्रों को नगर निगम को हस्तांतरित करने की सैद्धांतिक सहमति दी गई।

 

इसमें वल्लभ गार्डन का समस्त क्षेत्र, सुदर्शना नगर, गांधी नगर-पवनपुरी, जस्सूसर गेट का बाहरी क्षेत्र तथा ग्राम पंचायत करमीसर आबादी की सीमा तक का क्षेत्र सम्मिलित है।
जिला कलक्टर ने बताया कि सहमति के अनुरूप आदेश जारी करने के लिए स्वायत्त शासन विभाग के शासन सचिव को पत्र भेजा गया। इस संबंध में सचिव, नगर विकास न्यास और आयुक्त नगर निगम की आपसी सहमति से क्षेत्र निर्धारित कर पट्टा जारी करने के निर्देश दिए गए हैं।

 

इसके मद्देनजर इन पांचों क्षेत्रों में नगर निगम बीकानेर द्वारा पट्टे जारी किए जाएंगे। न्यास के शेष क्षेत्र में पट्टे जारी करने की कार्यवाही न्यास द्वारा ही की जाएगी।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page