चूरू , जितेश सोनी । मुख्यालय के प्रकरण के लिये जिला वैकल्पिक विवाद निस्तारण केन्द्र, चूरू में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। उक्त प्रकरणों के लिये अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) चूरू द्वारा चार बैंचों का गठन किया गया। जिसमें एक बैंच योगेन्द्र कुमार पुरोहित, जिला एवं सेशन न्यायाधीश, दूसरी बैंच साहबराम मोट्यार, अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश, तीसरी बैंच सुनील कुमार यादव, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट व चैथी बैंच मीनाक्षी मीणा, न्यायिक मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में गठित की गई। बैंचों के सदस्य पवन कुमार शर्मा, अख्तर रसूल, हनुमानप्रसाद स्वामी, दलीप खान, मोहनलाल सैनी, सुमेरसिंह, बाबुलाल सैनी व शिवसिंह रहे। चूरू न्यायक्षेत्र में कुल 5492 प्रकरण लोक अदालत में रखे गये। इन प्रकरणों में से 639 प्रकरणों का निस्तारण जरिये राजीनामें के माध्यम से निस्तारित किये जाकर कुल 01 करोड़ 96 लाख 41 हजार 173 रूपये का अवार्ड पारित किया गया।