कई दिनों से सिद्धू के कांग्रेस में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे थे. सिद्धू अमृतसर ईस्ट से चुनाव लड़ सकते हैं. इसी सीट से उनकी पत्नी नवजोत कौर सिद्धू विधायक हैं. नवजोत कौर ने नवंबर में कांग्रेस की सदस्यता ले ली थी.53 वर्षीय नवजोत सिंह सिद्धू एक अच्छे वक्ता हैं. सिद्धू का कांग्रेस में शामिल होना पार्टी के लिए काफी पॉजिटिव है. पंजाब में आप, अकाली दल और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला माना जा रहा है. ऐसे में सिद्धू का कांग्रेस में शामिल होना दोनों के लिए चिंता बढ़ा सकता है. सिद्धू ने पिछले साल सितंबर में राज्यसभा सांसद और बीजेपी से इस्तीफा दे दिया था. जिसके बाद उनकी आप के बैनर तले चुनाव लड़ने के कयास लगाए जा रहे थे.
पूर्व क्रिकेटर 2004 से 2014 तक अमृतसर से लोकसभा सांसद रहे हैं. 2014 में सिद्धू की जगह अरुण जेटली ने अमृतसर से चुनाव लड़ा था. जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.