कोडमदेसर में नई धर्मशाला का मुहूर्त 26 नवम्बर को

0







बीकानेर hellobikaner.com समीपवर्ती 24 किलोमीटर दूर कोडमदेसर भैरू जी दरबार में नई धर्मशाला का निर्माण किया गया है। जिसका मुहूर्त 26 नवम्बर को होगा।

 

 

आयोजन से जुड़े श्रवण जोशी (सोनू) ने बताया कि शनिवार को दोपहर साढ़े बारह बजे हवन की पूर्णाहूति होगी और इसके बाद सभी पधारे भैरुनाथ का आशीर्वाद और कड़ाई का प्रसाद ग्रहण करेंगे। इससे पहले 25 नवम्बर, शुक्रवार को भैरु पाठ, दुर्गा पाठ होंगे। धर्मशाला में रहने के लिए नि:शुल्क व्यवस्थाएं रखी गयी है।

 

 

बीकानेर के जोशीवाड़ा स्थित पंचनिवास [भैरु निवास] से धर्मशाला संचालित होगी और भक्त यहां से धर्मशाला की चाबी लेकर यूज कर पुन: चाबी जमा करवा सकते है।  श्रवण जोशी (सोनू) ने बताया कि धर्मशाला में दो बड़े हॉल भी तैयार कराए गए है जिसमें सवामणि करने वाले भैरुभक्तों को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत ना हों। साथ ही धर्मशाला में किचन, लेट-बाथरुम और बड़ा गार्डन भी है।