चूरू ,जितेश सोनी । जिला मुख्यालय पर राजस्थान कर सलाहकार संघ जयपुर के द्वारा गुड्स एंव सर्विस टैक्स पर सेमीनार का आयोजन आॅल टैक्स बार एवं सीए एसोसिएशन के सहयोग से सेमीनार को सम्पन्न हुआ। मुख्य वक्ता जयपुर के सीए पुलकित कपूर ने प्रस्तावित नवीन कानुन, वैट से जीएसटी में जाने के दौरान के प्रावधान,कर विवरणी,संशोधन तथा लेटफीस की विसंगतियों के बारें में जानकारी दी। वाणिज्यिक कर विभाग बीकानेर के एसीटीओ विक्रम सिंह राजावत ने जीएसटी पर पूर्ण विवेचन किया। आयकर अधिकारी एमएल मीणा ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना 2017 के बारें में जानकारी प्रदान कर शंका समाधान किया। कार्यक्रम में कर सलाहकार संघ, सीए एसोसिएशन के सदस्य, चूरू.सरदारशहर, तारानगर, राजगढ़, रतनगढ़, सुजानगढ़ आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम में सीए विनोद अग्रवाल, सीए विकास भालेरीवाला, सीए अजय हारीत, एडवोकेट अरविन्द शर्मा, जितेन्द्र शर्मा, एडवोकेट संजीव कुमार वर्मा, एडवोकेट राजेश भावसिंहका आदि उपस्थित थे।