Radhakrishna Damani
बीकानेर। बीकानेरी प्रवासी ने प्रधान मंत्री केयर फंड राहत कोष में 100 करोड़ रुपये और 55 करोड़ विभिन्न राज्यों की सहायता कोष मे कुल (155) करोड़ रुपये दिए है। बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के सहसचिव घनश्याम लखाणी व श्रीलाल व्यास द्वारा बताया गया कि बीकानेर मूल निवासी DMart के मालिक राधाकृष्ण दमानी ने कोरोना वायरस के कहर के चलते पूरे देश सहित हमारा शहर जहां हर वक्त आशंकित रहता है।
वहीं दूसरी और लगातार भामाशाह द्वारा दी जा रही सहायता राशि से देश का मनोबल भी बढ़ रहा है खुशी उस वक्त और बढ़ जाती है जब हमारे शहर के यानी बीकानेर मूल के भामाशाह आरके दमानी द्वारा देश को विकट परिस्थिति से उबारने हेतु 155 करोड़ रुपए सहायता राशि सरकार को देते है।
बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के अध्यक्ष रघुराज सिंह राठौड़ सचिव जयदेव शर्मा व कार्यकारिणी पदाधिकारी संगठन सचिव ईश्वरचंद बोथरा विनोद भोजक मखनलाल अग्रवाल ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिये जो सहायता की है उसके लिये आपका बहुत बहुत आभार व्यक्त किया है आप द्वारा देश को इस सहयोग के लिए धन्यवाद करते है। हैलो बीकानेर टीम देश की इस मुश्किल घड़ी में साथ देने लिए ऐसे सभी भामाशाह को सलाम करती है।