khabar-cricle

Share

पत्रकार राजेश के ओझा की कलम से …

 

बीकानेर। जी हाँ आप ने सही पढ़ा है बीकानेर के एक पार्क में पिछले चार साल से सो रहे एक डायनासोर को कोई जगा नहीं पाया है। अब इसे लापरवाही कहें या कुछ और इस सोये हुए डायनासोर पर आज तक न तो बीकानेर सांसद अर्जुन राम मेघवाल, बीकानेर पूर्व विधायिका सिद्धि कुमारी, जिला प्रशाशन और न ही इसे लगाने वाले बीकानेर नगर विकास न्यास की नज़र पड़ी।

 

 

 

 

बीकानेर के जेएनवी कॉलोनी में स्थित साइंस पार्क की सुन्दरता के लिए एक डायनासोर खड़ा किया गया था। इस डायनासोर को देखने और इसके साथ फोटो क्लीक करने बच्चे और बड़े इस पार्क में आया करते थे। 15 अप्रैल 2019 को बीकानेर में एक जबरदस्त तूफ़ान आया और यह डायनासोर गिर गया।

आज की तस्वीर …

 

 

अब इस डायनासोर गिरे चार साल होने वाले है। आज तक न तो ये खड़ा हो पाया और न ही इस गीरे हुए डायनासोर को किसी ने हटाया। दिन ब दिन यह डायनासोर और बिखरता जा रहा है। इस पार्क को आस पास के लोग बड़ी मेहनत से हरा भरा रखते है। महिलाएं और बच्चे यहाँ प्रतिदिन आते है। यह जेएनवी कॉलोनी का सबसे अच्छा पार्क माना जाता है।

 

 

 

बीकानेर पूर्व विधायिका सिद्धि कुमारी को कई बार इस गीरे हुए डायनासोर के बारे में अवगत करवाया गया लेकिन आज तक यह खड़ा नहीं हो पाया है। चार साल से डायनासोर गिरा हुआ ही पड़ा है और अब ये धीरे धीरे टूटता जा रहा है। अब इस साइंस पार्क में जो भी कोई आता है लोग इस गीरे हुए डायनासोर की कहानी सुना देते है।

 

चार साल पहले की तस्वीर …

 

 

इस पार्क के आस पास के लोगों को कहना है इस साल विधानसभा चुनाव होने है हर तरफ काम हो रहे है तो हो सकता है की अब यह डायनासोर वापस अपने पैरो पर खड़ा हो जाए। चार साल बाद कोई तो इस सोये हुए डायनासोर को जगा देगा।

 

 

15 अप्रैल 2019 को हैलो बीकानेर न्यूज़ पोर्टल पर प्रकाशित खबर …

बीकानेर के जेएनवी कॉलोनी में गिरा डायनासोर

About The Author

Share

You cannot copy content of this page