CM Ashok Gehlot

CM Ashok Gehlot

Share

जयपुर hellobikaner.in कोरोना वैक्सीन लगाने को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत लगातार सोश्ल मीडिया पोस्ट कर रहे है। मुख्यमंत्री गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि केन्द्र सरकार देश में कोविड-19 संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण के लिए एकीकृत मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) निर्धारित करे और 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के सभी लोगों के लिए टीकाकरण प्रारंभ करवाए।

गहलोत ने आज ट्वीट करते हुए लिखा की वैक्सीन गंभीर स्थिति होने एवं मृत्यु होने की आशंका कम कर देती है। यदि वैक्सीन लगने के बाद प्रोटोकॉल फॉलो नहीं किया गया तो कोविड-19 हो सकता है। इसलिए वैक्सीन लगने के बाद भी प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करें।

गहलोत ने आज ट्वीट मे लिखा की लखनऊ के केजीएमयू अस्पताल के 40 और दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल के 37 डॉक्टरों को कोरोना संक्रमण हुआ है। इनमें से अधिकांश डॉक्टरों को वैक्सीन लग चुकी है। इससे पता चलता है कि वैक्सीन लगने के बाद भी मास्क और सोशल डिस्टैंसिंग सहित कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना बेहद जरूरी है।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page