Narendra Modi

Narendra Modi

Share

दिल्ली। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार 30 जून 2020 को शाम 4 बजे देशवासियों को संबोधित करेंगे। पीएमओ इंडिया ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है। इस तरह से मंगलवार को उनका 13वां संबोधन होगा।

अभी यह नहीं बताया गया है कि पीएम मोदी किस मुद्दे पर देश को संबोधित करेंगे. हालांकि, संभावना जताई जा रही है कि प्रधानमंत्री चीन संबंधों को लेकर कोई बात देश के सामने रख सकते हैं।

प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन को दूरदर्शन लाइव दिखाएगा। प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन के कार्यक्रम की खबर आने से पहले ही गृहमंत्रालय ने अनलॉक 2.0 की गाइडलाइंस भी जारी की।

घरेलू उड़ानों और यात्री ट्रेन सेवाओं को अनलॉक 2 में चरणबद्ध तरीके से बढ़ाया जाएगा: गृह मंत्रालय।

गृह मंत्रालय ने एक से 31 जुलाई के बीच देश में शुरू हो रहे ‘अनलॉक-2’ के लिए दिशानिर्देश जारी किए।

गृह मंत्रालय ने कहा : ‘अनलॉक 2’ के दौरान अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्रा, मेट्रो रेल, सिनेमाघर, जिमनाजियम, बार बंद रहेंगे।

गृह मंत्रालय ने कोरोना वायरस प्रतिबंधों पर कहा : सभी स्कूल और कॉलेज 31 जुलाई तक बंद रहेंगे। ऑनलाइन और दूरस्थ शिक्षा की अनुमति होगी और उन्हें बढ़ावा दिया जाएगा।

कोविड-19 निरूद्ध क्षेत्रों में लॉकडाउन 31 जुलाई तक प्रभावी रहेगा, जिला प्रशासन जोन का निर्धारण करेगा : गृह मंत्रालय।

पूरे देश में रात दस बजे से लेकर सुबह पांच बजे तक रात का कर्फ्यू अनलॉक 2 में भी लगा रहेगा, केवल जरूरी सेवाएं उससे बाहर होंगी: गृह मंत्रालय।

अनलॉक 2’ चरण में राजनीतिक, शैक्षणिक, सांस्कृतिक, धार्मिक, खेलकूद संबंधी आयोजन और अन्य बड़े जमावड़े वाले कार्यक्रमों पर रोक जारी रहेगी : गृह मंत्रालय।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page