Share

हैलो बीकानेर न्यूज नेटवर्क, चूरू, मदनमोहनआचार्य, hellobikaner.com  विधनसभा सादुलपुर राजगढ़ क्षेत्र के गांव नीमा  में हो रही अनियमित और अघोषित बिजली कटौती के कारण ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। ग्रामीण बिजली विभाग और सरकार के खिलाफ धरने पर बैठ गए है। बसपा के पूर्व विधायक मनोज न्यांगली धरने पर पहुंचकर ग्रामीणों की मन की व्यथा को सुनकर धरने को समर्थन दिया और बिजली विभाग के कर्मचारियों से दूरभाष के माध्यम से और बिजली बोर्ड कार्यालय राजगढ़ में पहुंचकर ग्रामीणों की समस्या को तुरंत प्रभाव से हल करें को कहा।

 

 

वर्तमान सरकार और कांग्रेस की विधायिका कृष्णा पूनिया जहां विकास के नए आयाम स्थापित करने की बात करते हैं। विकास के हालत ये है की क्षेत्र की जनता की मूलभूत आवश्यकताएं बिजली ,पानी , सड़क की भी पूर्ति नहीं हो पा रही है। पूर्व विधायक मनोज न्यांगली ने कहा कि इस नाकार सरकार को कह देना चाहता हूं की जनता इस अन्याय का जवाब जरूर देगी यदि सरकार जल्द से जल्द ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान नहीं करती है तो एक बड़े आंदोलन और परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहे ।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page