हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com, जयपुर।राजस्थान में तीन नए जिले बनने की घोषणा हो गई है। आज गहलोत ने गौ सेवा सम्मेलन में सुजानगढ़, मालपुरा व कुचामन को नए जिले बनाने का एलान किया है। तीन नए जिले बनने के बाद राजस्थान में जिलों की संख्या बढ़कर 53 हो जाएगी।
कुछ महिनों में डीडवाना और कुचमान पहले नागौर जिले में आते थे और चुरू से सुजानगढ़ और टोंक से मालपुरा को अलग करके नए जिले बनाए जांएगे। राजस्थान में अब 50 जिलों के साथ देश का तीसरा सबसे ज्यादा जिलों वाला राज्य बना गया है। सीएम गहलोत ने कहा कि चुनाव से पहले कई और नए जिलें व संभाग बनाए जा सकते है।
जनता की मांग एवं उच्च स्तरीय समिति की अनुशंसा के अनुसार राजस्थान में तीन नए जिले और बनाए जाएंगे-
1. मालपुरा
2. सुजानगढ़
3. कुचामन सिटी
अब 53 जिलों का होगा राजस्थान.
आगे भी उच्च स्तरीय समिति की सिफारिशों के मुताबिक सीमांकन आदि परेशानियों को दूर किया जाता रहेगा।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) October 6, 2023