hellobikaner.com

Share

हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com      बीकानेर।  ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी की अनुशंषा पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग राजस्थान सरकार जयपुर द्वारा श्रीकोलायत विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत उप जिला चिकित्सालय श्रीकोलायत एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गिराजसर के नवीन भवन निर्माण हेतु कुल 29 करोड़ 20 लाख रुपये की वित्तीय स्वीकृति एवं निर्माण निविदा आदेश जारी कर दिये गये है।

 

 

 

28 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होगा श्रीकोलायत का उप जिला चिकित्सालय – ऊर्जा मंत्री भाटी ने बताया कि, उनके प्रयासों से गत वर्ष श्रीकोलायत में उप जिला चिकित्सालय स्वीकृत कर दिया गया था तथा वे सतत् प्रयासरत थे कि इस उप जिला चिकित्सालय का भव्य एवं आधुनिक सुविधाओं युक्त भवन का निर्माण करवाया जा सके, इसके लिये उन्होंने निरन्तर मुख्यमंत्री एवं चिकित्सा मंत्री से सतत् सम्पर्क एवं आग्रह प्रस्तुत किया इसके परिणामस्वरूप 28 करोड़ रुपये जैसी बड़ी राशि स्वीकृत करवाने में सफलता प्राप्त हुई है।

 

 

इस सम्बंध में मुख्य अभियंता चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग राजस्थान सरकार जयपुर के निर्देशानुसार जून माह तक निविदा एवं प्रशासनिक स्वीकृति जारी कर निर्माण कार्य प्रारम्भ करवा दिया जायेगा। मंत्री भाटी ने बताया कि, पूर्व में उन्होने जिला प्रशासन से उप-जिला चिकित्सालय के भवन निर्माण के लिये भूमि आवंटन भी करवाया तथा विशेषज्ञ चिकित्सकों एवं नर्सिंगकर्मियों, कार्यालयकर्मियों के कुल 74 पद भी स्वीकृत करवाये है।

 

 

 

01 करोड़ 20 लाख रुपये की लागत से होगा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गिराजसर का भवन निर्माण – ऊर्जा मंत्री भाटी ने बताया कि, उनके निर्वाचन क्षेत्र श्रीकोलायत के ग्राम पंचायत मुख्यालय गिराजसर के नव क्रमोन्नत राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गिराजसर के नवीन भवन निर्माण हेतु 01 करोड़ 20 लाख रुपये भी स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग राजस्थान जयपुर द्वारा स्वीकृत किये गये है। इस राशि से शीघ्र ही इस स्वास्थ्य केन्द्र का निर्माण कार्य प्रारम्भ करवा दिया जायेगा।

 

 

 

गत 04 वर्षों में श्रीकोलायत के चिकित्सा क्षेत्र का हुआ कायाकल्प – ऊर्जा मंत्री भाटी के प्रयासों से गत 04 वर्षों में चिकित्सा क्षेत्र में कोलायत को ऐतिहासिक उपलब्धियां हासिल हुई है। जिनमें उप-जिला अस्पताल, ट्रोमा सेन्टर यूनिट, नवीन बी.सी.एम.ओ. बज्जू, गौडू, हदां, दियातरा, बरसिंहसर में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा झझू, गिराजसर, नगरासर में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अनेक नवीन उप-केन्द्र, 06 आधुनिक एम्बुलेंस, 02 ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट तथा चिकित्सा केन्द्रों के विकास हेतु करोड़ों की राशि स्वीकृत करवाना प्रमुख हैं इसके लिये कोलायत क्षेत्रवासी ऊर्जा मंत्री एवं स्थानीय विधायक भंवर सिंह भाटी को सम्पूर्ण श्रेय देते हुए उनका आभार व्यक्त कर रहे हैं।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page