हैलो बीकानेर न्यूज़ , चूरू, जितेश सोनी । प्रज्ञा भारती पब्लिक स्कूल में संचालित दैनिक निःशुल्क योग कक्षा के साधक-साधिकाओं ने योग ऋषि स्वामी रामदेव का सन्यास दिक्षा दिवस व रामनवमी महोत्सव भारतीय जीवन बीमा निगम के सहायक शाखा प्रबन्धक सुरेन्द्र सिंह मीना के मुख्य आतिथ्य व मनोहरी देवी दैया जिला महामंत्री पतंजली योग समिति व भारत स्वाभिमान न्यास की अध्यक्षता में संकल्पों के साथ समारोहपूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलन व तिलकार्चन से हुआ। योग शिक्षक जयचन्द लाल पंवार ने सन्यास परम्परा पर प्रकाश डालते हुये स्वामी जी के व्यक्तित्व व कृतित्व और उनकी जगजाहिर उपलब्धियों का बखान किया। साथ ही मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम के जीवन चरित्र को दर्शाते हुये कहा कि भगवान राम का उद्भव मर्यादाओं की स्थापना के लिये हुआ। सुरेन्द्र सिंह मीना ने मातृशक्ति को सम्बोधित करते हुये कहा कि हमें हमारे महापुरूषों के बतलाये मार्ग का अनुशरण कर जीवन पथ पर अग्रसर होना है। जीवन योग व अध्यात्म के सामंजस्य से ही महान बनता है अतः हमें अपने जीवन को योग व अध्यात्म से संवारना है। हमारा अध्यात्म नर-नारी को समान दृष्टि से निहारता है जबकि आज के इस भौतिकवादी युग में नारी की दोयम दर्जे से देखा जाता है। अगर हमें इससे उबरना है तो नारी शक्ति को शिक्षित करना होगा कार्यक्रम दौरान गायत्री हवन का आयोजन हुआ, जिसका संचालन पं. श्रीराम शर्मा आचार्य की विदुषी शिष्या गायत्री शर्मा ने किया। हवन में यजमान की भूमिका राजेश पंवार व चन्दा पंवार ने निभाई। सभी सहभागियों ने विश्वशान्ति, राष्ट्रसमृद्धि व सर्वमंगल की कामना को लिये यज्ञ में आहुतियां दी।श्रीमति दैया ने योग कक्षा में अधिकाधिक योग साधक-साधिकाओं को जोड़ने का आह्वान करते हुये स्वामी जी व आचार्यश्री के स्वप्नों के अनुरूप योग आयुर्वेद व स्वदेशी को आत्मसात करने का संकल्प दिलाया। कार्यक्रम का संचालन जयचन्दलाल पंवार व निवेदिता किनरा ने किया। इस दौरान योग साधिकाओं व साधकों के बीच योग व मातृशक्ति सशक्तिकरण से सम्बन्धित साहित्य को वितरित किया।