Share

हैलो बीकानेर। बीकानेर में तीरदांजी खेल को बढ़ावा देने एवं तीरदांजी कोच व खिलाड़ियों के मार्गदर्शन हेतु अन्तर्राष्ट्रीय तीरंदाज लिम्बाराम 3 व 4 जनवरी को बीकानेर आ रहे है। आयोजक विंग्स इन्टरनेशनल स्कूल के निदेशक नरोत्तम स्वामी ने बताया कि 3 जनवरी, बुधवार को शाम 4.30 बजे विंग्स स्कूल के वार्षिकोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेगे व स्कूल से राष्ट्रीय स्तर पर खेल चुके तीरदांजों को सम्मानित करेगें। 4 जनवरी को एम.एम ग्राऊण्ड स्थित द्रोणाचार्य तीरदांजी एकेडमी का अवलोकन कर खिलाड़ियों को गुर सिखायेगे। इसके साथ ही बीकानेर के अन्तर्राष्ट्रीय व राष्ट्रीय खिलाड़ियों व कोच को विंग्स इन्टरनेशनल स्कूल व द्रोणाचार्य तीरदांजी एकेडमी द्वारा सम्मानित किया जाएगा।

लिम्बाराम का जीवन परिचय 

लिम्बाराम भारत के शीर्ष तीरंदाजों में से एक हैं । लिम्बाराम का जन्म राजस्थान में उदयपुर जिले के सरादित गांव में हुआ था । वह बचपन में उदयपुर के जंगलों में शिकार किया करते थे । उनको तीरंदाजी की कला में निपुणता दिलाने का श्रेय स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया को है जिसने ‘स्पेशल एरिया मेमन प्रोग्राम’ के अन्तर्गत उन्हें ट्रेनिंग दिलवाई । लिम्बाराम का चयन तीन अन्य तीरंदाजों के साथ हुआ था । वास्तव में स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने प्रतिभा खोज के दौरान ‘अर्जुन पुरस्कार’ विजेता प्रसिद्ध तीरंदाज शामलाल के साथ ही लिम्बाराम को भी खोजा था । उसी वर्ष लिम्बाराम ने सीनियर राष्ट्रीय तीरंदाजी चैंपियनशिप में 50 मीटर तथा 30 मीटर वर्ग में राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाकर विजय हासिल की ।

राष्ट्रीय स्तर पर अपनी योग्यता साबित करने के पश्चात् लिम्बाराम ने अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी काबिलियत सिद्ध की । उन्होंने 1992 के बीजिंग एशियाई खेलों में 30 मीटर वर्ग में विश्व रिकॉर्ड बना डाला और स्वर्ण पदक जीत लिया । लिम्बाराम के कई वर्षों तक खाली रहने के पश्चात् पंजाब नेशनल बैंक में खेल अफसर के रूप में नियुक्ति हुई । उन्हें 1991 में ‘अर्जुन पुरस्कार’ प्रदान किया गया । वह इस समय हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड में खेल अफसर के रूप में नियुक्त हैं ।

विंग्स इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक नरोत्तम स्वामी ने बताया कि वार्षिक उत्सव में आई.ए.एस. नथमल जी डिडेल (निदेशक, माध्यमिक शिक्षा, राजस्थान), एन.सी.सी के लेफ्निेट कर्नल अशोक सिंह जी राठोड, यू.आई.टी. के चैयरमेन श्री महावीर जी रांका विशिष्टि अतिथि के रूप में शामिल होंगे। कार्यक्रम में सांस्कृतिक, योग, कुडो, के साथ ही विभिन्न प्रस्तुतियां होगी।

‘हैलो बीकानेर‘ का यह है खबर सर्किल, जहां होगी आपसे बात। इस बार बात पूर्व महापौर भवानीशंकर शर्मा के निधन के बाद कांग्रेस में आए वैक्यूम पर…

 

About The Author

Share

You cannot copy content of this page