चूरू. उपनिदेशक आत्मा विभाग में दीक्षांत समारोह के समापन पर प्रतिभागियों का सम्मान करते अतिथि

Share

हैलो बीकानेर न्यूज नेटवर्क, चूरू, जगदीश सोनी,   आदान विक्रेताओं के लिए कृषि विस्तार सेवाओं में डिप्लोमा (देसी) के प्रथम बैच का दीक्षांत समारोह राज्य कृषि प्रबन्धन संस्थान दुर्गापुरा के उपनिदेशक एवं राज्य समन्वयक डॉ. केके मंगल व राजस्थान राज्य बीज निगम की उप प्रबंधकयोगिता के मुख्य आतिथ्य में आत्मा के सभागार में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में डिप्लोमा कोर्स पूर्ण करने वाले 36 प्रतिभागियों को राष्ट्रीय कृषि प्रबन्ध संस्थान हैदराबाद द्वारा प्रस्तति प्रमाण पत्र एवं मैडल वितरित किए गए।

 

 

 

डिप्लोमा कार्यक्रम में श्रवण कुमार जाखड़ ने प्रथम, राजेश कुमार द्वितीय एवं अशोक कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जिन्हे स्वर्ण, रजत एंव कांस्य पदक से सम्मानित किया गया। सतीश कुमार को सर्वाधिक उपस्थिति के लिए पुरस्कृत किया गया। डॉ.केके मंगल ने इस कोर्स के दौरान अर्जित ज्ञान का उपयोग कृषकों को जागरूक करने एवं नवीनतम तकनीकी हस्तान्तरण के लिए करने पर जोर दिया। उन्होने कहा कि कृषि को लाभप्रद व्यवसाय में परिवर्तित करने के लिए प्रशिक्षित आदान विक्रेता अब प्रगति दूत के रूप में कार्य करेंगे।

 

 

 

कार्यक्रम में उपस्थित राजस्थान राज्य बीज निगम की उप प्रबंधक योगिता ने उन्नत बीज की महत्ता राजस्थान राज्य बीज निगम की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। परियोजना निदेशक आत्मा दीपक कपिला ने इस कार्यक्रम से संबंधित विस्तृत प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। अभय कुमार जैन सेवानिवृत सहायक अधिकारी एवं कोर्स समन्वयक ने आयोजकीय भागीदारी निभाई। सहायक निदेशक कृषि विस्तार मोहन दादरवाल, कृषि अधिकारी कुलदीप शर्मा, गोविन्द सिंह राठौड़ विजयपुरी ने भी कार्यक्रम में भाग ले अपने विचार व्यक्त किए।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page