Share

बीकानेर,। जिला कलक्टर वेदप्रकाश ने कहा कि पुलिस व अभियोजन अधिकारी आपसी समन्वय रखते हुए कार्य करें, जिससे न्यायालयों में राजकीय मामलों में सही पैरवी हो सके। जिला कलक्टर गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में पुलिस और अभियोजन अधिकारियों की समन्वय बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे उन्होंने कहा कि जमानत प्रकरणों में तलब की जाने वाली केस डायरियों में अभियुक्त का अन्य आपराधिक रिकॉर्ड, केस डायरियों में एक्सरे व इंजरी रिपोर्ट संलग्न नहीं होने तथा केस डायरियां समय पर प्राप्त नहीं होने से अभियुक्त को जमानत का लाभ मिल जाता है। उन्होंने केस डायरियां तथा वांछित रिकॉर्ड व रिपोर्ट समय पर भिजवाने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक डॉ अमनदीप सिंह कपूर ने कहा कि पुलिस अधिकारियों की आगामी बैठक में इस सम्बंध में निर्देशित कर दिया जाएगा। जिला कलक्टर नेे चार्जशीट में गवाहों का पूरा पता, मोबाइल नम्बर व ई-मेल अंकित किए जाएंंं। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (नगर) नाजीम अली, सीओ (सदर) राजेन्द्र सिंह, सीओ (सिटी) किरण, सीओ (नोखा) बी एल मीणा, सीओ (कोलायत) नियाज मोहम्मद, सहायक निदेशक (अभियोजन) परमेश्वर लाल, उपविधि परामर्शी रामकिशन शर्मा, लोक अभियोजक सतपाल सिंह, एचएलए विमला रामावत तथा अपर लोक अभियोजक अरविन्द शेखावत उपस्थित थे।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page