hellobikaner.in

Share

बीकानेर, hellobikaner.in महर्षि पतंजलि की ओर से रविवार को गजनेर रोड़ स्थित जवाहर पार्क में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (21 जून) की तैयारियों के लिए प्रातः 5.30 से 7 बजे तक निःशुल्क एडवांस योग शिविर का आयोजन हुआ।

 

योग गुरू दीपक शर्मा के नेतृत्व में के निर्धारित योग प्रोटोकॉल का सामूहिक अभ्यास करवाया गया जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं, युवक-युवतियां, बच्चे एवं वरिष्ठ नागरिकों ने योग की विभिन्न क्रियाएं सीखीं। योग गुरू दीपक शर्मा ने कहा कि आठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की थीम ‘‘मानवता के लिए योग’’ के तहत शहरवासियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।

 

उन्होंने कहा कि योग संपूर्ण विश्व को भारत की अमूल्य देन है इसे हमें नियमित दिनचर्या का हिस्सा बनाना चाहिए। प्रोटोकॉल के तहत शिथिलीकरण के अभ्यास, ग्रीवा चालन, स्कंध चालन, कटिचालन, ताड़ासन, वृक्षासन, त्रिकोणासन, शषांकासन, भुजंगासन, कपाल भाति, अनुलोम विलोम, भ्रामरी प्राणायाम, मेडिटेषन के साथ ही विभिन्न यौगिक क्रियाओं का अभ्यास साधकों को करवाया गया।

 

अमित मोदी एवं संजय बारूपाल ने बताया कि आगामी दिनों में शहर के सार्वजनिक पार्कों/स्थानों पर निःशुल्क योग शिविरों का आयोजन कर आमजन को स्वास्थ्य लाभ दिया जाएगा। वरिष्ठ योग शिक्षक कन्हैयालाल सुथार एवं नन्दलाल शर्मा ने विभिन्न प्रकार के यौगिक अभ्यास के महत्व के बारे में बताया।

 

इस मौके पर गणपतराम चौधरी, गोविंद ओझा, राजकुमारी शर्मा, प्रदीप दैया, भंवरी देवी, गुंजन मोदी, रविप्रकाष, आषीष शर्मा, किस्मत कंवर, सुनील स्वामी, विनीत प्रजापत, सलोनी चांडक एवं श्याम सुथार के साथ ही सैकड़ों नागरिकों ने योग में अपनी महती भूमिका निभाई।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page