hellobikaner.com

hellobikaner.com

Share

श्रीगंगानगर hellobikaner.com विप्र सेना श्रीगंगानगर की ओर से पुजारी हत्याकांड मामले में पदाधिकारियों ने एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में पीडि़त परिवार को 50 लाख की आर्थिक सहायता देने, पक्का मकान बनाकर देने, परिवार के एक व्यक्ति को संविदा पर नौकरी न देकर सरकारी नोकरी देने व परिवार की सुरक्षा की गारंटी देने की मांग की गई है। इस मौके पर श्रीगंगानगर विधानसभा प्रभारी रविकांत शर्मा एवं कर्मचारी नेता सतीश शर्मा ने कहा कि करौली जिले के सपोटरा इलाके में एक पुजारी के ऊपर पैट्रोल डालकर सरेआम जिंदा जला दिया गया व गुंडे अभी भी पुलिस की पहुंच से बाहर हैं।

कानूनन पुजारी कोई भी जाति का बन सकता है, लिहाजा इस जघन्य हत्याकांड के विरुद्ध सर्व समाज में आक्रोश है। शर्मा ने कहा कि यह 2 परिवारों के बीच एक जमीन के टुकड़े का विवाद मात्र ना होकर, गरीबी और गुंडागर्दी के बीच का संघर्ष है। मन्दिरमाफी की जमीनों को पुजारियों के नाम कर देने का कानून बना देना मात्र पर्याप्त नहीं है, बल्कि इस कानून की पालना करवाने के लिए जिम्मेवार पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है व पंच-पटेलों के द्वारा पाबंद कर देने के बावजूद गुंडे घटनाकारित कर गए, जिससे लोग सड़कों पर उतरने को मजबूर हैं।

वहीं गुंडों, नेताओं व भ्रष्ट पुलिस का गठजोड़ होने के कारण गरीबों पर अत्याचार होना बताते हुए कर्मचारी नेता सतीश शर्मा ने चेतावनी दी कि शीघ्र ही न्याय नहीं मिला तो सभी जातियों व धर्मों के लोगों को जोड़ते हुए यह संघर्ष आगे बढ़ाया जायेगा। इस मौके विप्र सेना के प्रभारी रविकांत शर्मा, सहप्रभारी नवल किशोर शर्मा, सहप्रभारी धर्मराज पांडेय, कर्मचारी नेता सतीश शर्मा, पं. योगेश मिश्रा, मीडिया कॉर्डिनेटर लक्ष्मीकांत शर्मा, रामप्रसाद सारस्वत, राकेश गुरावा, विकास शास्त्री, प्रेम जोशी, जितेंद्र झा, भारत शर्मा, रामकिशन, जगदीश शर्मा, संजयपाल शर्मा, राकेश कपिल, दीपक मिश्रा, प्रदीप धेरड़, संजय कौशिक, रामनारायण शुक्ला सहित सदस्य मौजूद थे।

मुख्यमंत्री गहलोत ने दी कृषि उपज मण्डियों को राहत, ब्याज माफी योजना….

इस फैकल्टीज को मिलेगा लॉकडाउन अवधि का पारिश्रमिक, मुख्यमंत्री गहलोत ने प्रस्ताव को दी मंजूरी

बीकानेर : कोरोना जांच की पहली रिपोर्ट में इन क्षेत्रो से सामने आए मरीज

पीएनबी लोन पॉइंट आर ए एम बीकानेर का नए भवन में स्थानांतरण

बीकानेर : गोगागेट सर्किल पर मास्क वितरण का आयोजन

About The Author

Share

You cannot copy content of this page