hellobikaner.com

Share

 हैलो बीकानेर न्यूज नेटवर्क, www.hellobikaner.com, बीकानेर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार शाम को बीकानेर में रोड शो किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की एक झलक देखने के लिए लोग की भीड़ उमड़ रही थी। पीएम मोदी के इंतज़ार में कई घंटों पहले लोग आकर खड़े हो गए।

 

 

 

बीकानेर के जूनागढ़ किले से गोकुल सर्किल तक की सडक़ के दोनों किनारे लोगों की भीड़ लगी रही। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ इस रोड शो में केन्द्रीय मंत्री और बीकानेर सांसद अर्जुनराम मेघवाल भी खुली जीप में सवार दिखाई दिये।

रोड शो के दौरान के लोगों ने मोदी-मोदी के नारों से शहर को गुंजायमान कर दिया। हर तरफ मोदी-मोदी के नारे लगाए जा रहे थे। लोगों में पीएम मोदी को देखने का काफी उत्साह था। लोगों ने रोड शो के दौरान पुष्प वर्षा की।

जूनागढ़ से गोकुल सर्किल तक लोगों का हुजुम था। रोड शो शुरु होने से पहले केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने पीएम मोदी को स्मृति चिन्ह के रूप में राम मंदिर का प्रतीक भेंट किया। इस दौरान सातों विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशी भी मौजूद रहे।

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है किे पीएम मोदी ने अपने रोड शो के जरिए भाजपा ने जिले की सातों विधानसभा सीटों पर मतदाताओं को साधने की कोशिश की है। प्रशासन की ओर से इस रोड शो को लेकर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए। शहर में सात धंटों तक यातायात व्यवस्था भी डायवर्ट रही।

 

 

मोदी के रोड शो के लिए रोड के किनारे लकड़ियाँ बांधी गई थी उस लकड़ियाँ को काली रस्सी से बांधा गया था लेकिन कुछ देर उन लकड़ियाँ पर बंधी काली रस्सी खुलवा ली गई।

 

पुलिस प्रशासन रहा चाकचौबंद 

जानकारी के अनुसार इस रोड़ शो की सुरक्षा के लिए पूर्व एडीजी, डीआईजी, आईजी और 6 पुलिस अधीक्षक सहित 250 पुलिस अधिकारी व 1200 पुलिस जवान तैनात रहे। बीकानेर पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम भी प्रधानमंत्री मोदी के रोड़ के लिए अपने पुलिस के जवानों के साथ जूनागढ़ से लेकर गोकुल सर्किल तक सुरक्षा के मध्यनजर तैनात रही। पुलिस के जवान रोड़ के किनारों से लेकर घरों की छतों तक दिखाई दे रहे थे। इस रोड़ के दौरान चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान मुस्तैद रहे।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page