हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com, बीकानेर। बीकानेर मण्डल पर रेलवे बोर्ड के आदेशानुसार दिनांक 5 जून से 18 जून तक सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया।
14 दिन के इस विशेष अभियान के अंतर्गत मंडल के हनुमानगढ़, भिवानी, चूरु, हिसार, श्रीगंगानगर, बीकानेर, लोहारू, सूरतगढ़ एवं सादुलपुर के टिकट चेकिंग स्टाफ ने वाणिज्य विभाग के अधिकारियों के नेतृत्व में मंडल के विभिन्न रेल मार्गों पर ट्रेनों में सख्त चेकिंग की जिसमे रेलवे सुरक्षा बल ने भी सहयोग किया।
इस अभियान में बिना टिकट अथवा अनाधिकृत टिकट पर यात्रा करते तथा सीमा से अधिक वजन या आकर के सामान लेकर यात्रा करने के 4223 मामले दर्ज किए गए। इन यात्रियों से अतिरिक्त किराया और जुर्माने के रूप में कुल 14,78,070 रुपए का राजस्व रेलवे को प्राप्त हुआ। बिना टिकट यात्रा की रोकथाम के लिए टिकट चेकिंग को अधिक सख्त किया जा रहा है।