Rajasthan News : बुधवार को कोरोना के 102 नये मामले सामने आए

0
Rajsthan News







जयपुर hellobikaner.in राजस्थान में बुधवार को भी कोरोना के सौ से अधिक नये मामलें सामने आये।  चिकित्सा विभाग के अनुसार प्रदेश में आज कोरोना के 102 नये मामले दर्ज किए गए। हालांकि गत चौबीस घंटों में नये मामलों में 12 की कमी आई।

 

 

 

नये मामलों में सर्वाधिक 31, जोधपुर में 21, भीलवाड़ा में नौ, अजमेर में आठ, अलवर, उदयपुर एवं बीकानेर में छह-छह, चित्तौड़गढ़, चुरू एवं टोंक में तीन-तीन, नागौर एवं हनुमानगढ़ में दो-दो तथा झालावाड़ एवं सीकर में एक-एक नया मामला सामने आया जबकि 19 जिलों में कोई नया मामला सामने नहीं आया।

 

 


नये मामलों के बाद राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर अब तक 12 लाख 87 हजार 419 हो गई। प्रदेश में 97 मरीजों के और स्वस्थ होने से अब तक 12 लाख 77 हजार 145 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। नये मामलों से सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 7713 हो गई। इनमें सर्वाधिक 282 सक्रिय मरीज जयपुर जिले में है। इसके अलावा बीकानेर में 83, जोधपुर में 64, अलवर एवं अजमेर में 57-57, उदयपुर में 28 एवं चुरु में 21 तथा अन्य कई जिलों में इससे कम सक्रिय मरीज हैं जबकि नौ जिलों कोरोना का एक भी सक्रिय मरीज नहीं है।

 


प्रदेश में कोरोना से अब तक 9561 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में कोरोना जांच के लिए अब तक एक करोड़ 99 लाख 71 हजार 788 नमूने लिए गए हैं।