hellobikaner.in

Share

नुमानगढ़ के सिलवाला खुर्द की खिलाड़ी कविता सुथार बनी,  अंडर 18 महिला वॉलीबॉल भारतीय टीम की कप्तान

हनुमानगढ़, hellobikaner.in बीकानेर संभाग के हनुमानगढ़ जिले की टिब्बी तहसील के छोटे से गांव सिलवाला खुर्द की 12 वीं कक्षा में पढने वाली छात्रा कविता सुथार 23 वीं एशियन अंडर 18 महिला वॉलीबॉल चैंपियनशिप हेतु भारतीय टीम की कप्तान चुनी गई है।

 

 

वॉलीबॉल कोच बसंत सिंह मान ने बताया कि कविता पिछले ढाई महीने से उड़ीसा के भुवनेश्वर में भारतीय टीम में चयन को लेकर चल रहे पूर्व प्रशिक्षण शिविर में शामिल थी। शिविर के समापन पर सुश्री कविता का चयन भारतीय टीम के कप्तान के रूप में किया गया है। कविता के पिता सुभाष चंद्र सिलवाला खुर्द में ही स्पेयर पार्ट की दुकान चलाते हैं। गांव में खुशी का माहौल है।

 

 

 

कोच मान ने बताया कि इससे पहले कविता दो बार मिनी नेशनल, एक बार सब जूनियर नेशनल और स्कूली नेशनल टीम में खेल चुकी है। सब जूनियर नेश्नल में सिल्वर मैडल जीता था। अंडर 18 भारतीय महिला वॉलीबॉल टीम में वह उत्तर भारत की एकमात्र महिला खिलाड़ी है। कोच ने बताया कि कविता आगामी 6 से 15 जून तक थाइलैंड में आयोजित होने वाली 23 वीं एशियन अंडर 18 महिला वॉलीबॉल चैंपयनशिप में हिस्सा लेने के लिए शनिवार को कोलकाता से रवाना होगी। गौरतलब है कि इससे पहले सिलवाला खुर्द की ही सुखबीर कौर का भारतीय वॉलीबॉल टीम में चयन हुआ था और वर्तमान में वह इंडियन रेलवे टीम की खिलाड़ी के रूप में हैदराबाद में कार्यरत है।

 

 

सिलवाला खुर्द के पहली बार चार खिलाड़ी राष्ट्रीय शिविर में
कोच मान बताते हैं कि सिलवाला खुर्द के चार खिलाड़ी पहली बार पूर्व प्रशिक्षण राष्ट्रीय शिविर में हिस्सा ले रहे हैं। जिसमें कविता सुथार के अलावा भारतीय सीनियर वॉलीबॉल टीम के चयन को लेकर चल रहे पूर्व प्रशिक्षण शिविर में सुमन गिला पुत्री रजीराम, अंडर 20 में अल्पना पुत्री जगदीश कुमार और अंडर 20 पुरूष वर्ग में अजीत सिंह पुत्र गुरचरण सिंह हिस्सा ले रहे हैं।  इससे पहले केवल सुखबीर कौर ने ही पूर्व प्रशिक्षण राष्ट्रीय शिविर में हिस्सा लिया था। सुखवीर कौर चार बार भारतीय टीम में खेल चुकी है। वर्तमान में इंडियन रेलवे टीम की सदस्य के रूप मेें हैदराबाद में कार्यरत है।

 

 

कौन है वॉलीबॉल कोच बसंत सिंह मान
वॉलीबॉल कोच बसंत सिंह मान पुत्र स्व. जगराज सिंह मान मूलत टिब्बी तहसील की ग्राम पंचायत सिलवाला खुर्द के रहने वाले हैं। संगरिया के ग्रामोथान विद्यापीठ में शारीरिक शिक्षक के रूप में वर्ष 1980 से 2011 तक सेवा प्रदान की।  इस दौरान वॉलीबॉल के साथ साथ एथलेटिक्स, खो-खो और कबड्डी की ट्रेनिंग खिलाड़ियों को दी।कुल 13 अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी और करीब 1200 राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार किए।

 

मान बताते हैं कि वर्ष 2011 में इनका ट्रांसफर ग्रामोथान विद्यापीठ से खुद के मूल गांव सिलवाला खुर्द में हुआ और वर्ष 2014 में सरकारी सेवा से रिटायर हुए। सिलवाला खुर्द में इन्होने आते ही वर्ष 2011 में ही तीन वॉलीबॉल कोर्ट स्थापित कर गांव के बच्चों को वॉलीबॉल की सुबह- शाम ट्रेनिंग देनी शुरू कर दी थी। जो वर्ष 2014 में रिटायरमेंट के बाद भी अनवरत जारी है।  पिछले 11 सालों में इन्होने 2 अंतर्राष्ट्रीय और केवल सिलवाला खुर्द के ही करीब डेढ़ सौ राष्ट्रीय खिलाड़ी तैयार किए।

 

कोच मान बताते हैं कि इनके तीन बेटों में सबसे छोटे बेटे विक्रम मान वॉलीबॉल के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी रहे हैं। एशियन चैंपयनशिप में मेडलिस्ट भी रहे और वर्तमान में आयकर विभाग में कार्यरत हैं। उनसे बड़े बेटे रामसिंह 15 किलोमीटर क्रॉस कंट्री में नेश्नल गोल्ड मेडलिस्ट है और वर्तमान में केमेस्ट्री के लेक्चरर है। सबसे बड़े बेटे रणजीत सिंह भी 15 किलोमीटर क्रॉस कंट्री में नेश्नल गोल्ड मेडलिस्ट रहे हैं।

 

 

वॉलीबॉल कोच मान बताते हैं कि उन्हें जिला प्रशासन से भी सदैव सपोर्ट मिलता रहा । जिम से लेकर वॉलीबॉल कोर्ट पर एलईडी लाइट्स, सोलर सिस्टम व सीढ़ियों के निर्माण इत्यादि को लेकर तत्कालीन और वर्तमान जिला कलेक्टर्स ने पूरा सहयोग किया।

 

 

तत्कालीन जिला कलेक्टर्स पीसी किशन, रामनिवास, ज्ञानाराम, प्रकाश राजपुरोहित, जाकिर हुसैन से लेकर वर्तमान जिला कलेक्टर नथमल डिडेल ने गांव आकर सदैव उनकी व गांव के खिलाड़ियों की हौंसला अफजाई की और पूरा सहयोग किया। गौरतलब है कि राजस्थान में करीब 50 प्राइवेट व 4 राजकीय वॉलीबॉल अकादमी जयपुर, जोधपुर, बीकानेर और झुंझुनूं में स्थापित है।

 

About The Author

Share

You cannot copy content of this page