BD kalla
Share

भारत मे संचार क्रांति के जनक के रूप में पूजनीय राजीव जी-यशपाल

हैलो बीकानेर न्यूज़। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी की 74वी जयंती पर आज बीकानेर शहर जिला कांग्रेस कार्यालय डागा चौक में स्मरण सभा और पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया।

शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने पुष्पहार अर्पित करते हुए कहा कि आज़ादी के बाद देस में लोगो को तकनीकी क्षेत्र में विदेशी ताकतों के मुकाबले में खड़ा करने के लिए संचार क्रांति का सूत्रपात किया यही से भारत की नव पीढ़ी को विदेशों में अपनी ताकत बढ़ाने का अवसर मिला इसीलिए संचार क्रांति के जनक के रुप में राजीव जी सदैव पूजनीय रहेंगे यशपाल गहलोत ने विस्तार से राजीव जी के व्यक्तिव और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उनके मार्ग का अनुसरण करने की बात कही।


पूर्व प्रदेशाध्यक्ष पूर्व काबीना मंत्री डॉ बुलाकिदास कल्ला ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि स्वर्गीय राजीव गांधी जी ने आधुनिक शिक्षा प्रणाली को देश मे लागू कर देश की युवाओ को आत्मनिर्भर बनाने में अहम भूमिका निभाई और देश के किसानों को मजदूरों को शोषित वर्ग को आर्थिक रूप से शुदृढ़ करने हेतु अनेकानेक योजनाओं को मूर्त रूप देकर देश को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने का कार्य किया। डॉ कल्ला ने कहा कि श्री राजीव गांधी जी का जीवन सदा ही सामान्य व्यक्ति कि तरह रहा और वे जीवन पर्यन्त आम आदमी की भलाई के लिए कार्य करते रहे।
प्रदेश कांग्रेस सचिव हाजी जिया उर रहमान आरिफ ने कहा कि देश का आम अवाम राजीव गांधी जी का मुरीद रहा क्योकि उनका शासन सदैव उन लोगो के लिए रहा जो मुख्यधारा से कटे रहे हो और विकास से मररहुम रहे इसके साथ साथ देश किंप्रगति के लिए सदैव प्रयासरत रहे।

सरकारी खर्च पर हो रही गौरव यात्रा तत्काल निरस्त हो – अशोक गहलोत

श्रद्धांजलि सभा को नगर निगम नेता प्रतिपक्ष जावेद पड़िहार वरिष्ठ उपाध्यक्ष अब्दुल मजीद खोखर श्रीलाल व्यास ब्लॉक अध्यक्ष रमजान अली कच्छावा उपाध्यक्ष गजेंद्र सिंह साँखला महासचिव ललित तेजस्वी पार्षद सहाबुदिन भुट्टो सचिव राजेश आचार्य राहुल जादुसँगत सोहन चौधरी एजाज पठान मनोज चौधरी टीकूराम मेघवंशी अहमद अली भाटी नवनीत आचार्य असंगठित कामगार अध्यक्ष जाकिर नागौरी एसीएसटी अध्यक्ष गोवर्धन मीणा एसी अध्यक्ष भवर लाल हटिला कच्ची बस्ती नारायण जैन अभिषेक पवार एनुल अहमद कर्नल शिसूपाल सिंह महिला नेत्री शर्मिला पंचारिया राजुदेवी व्यास मुमताज शेख प्रवक्ता नितिन वत्सस ने संबोधित करते हुए उनके जीवन से प्रेरणा लेने की सपथ ली
इस अवसर पर अनिल शर्मा मगन जावा दिनेश किराडू उपेंद्र शर्मा सहित काँग्रेसजन मौजूद थे।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page